17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UPSC Civil Services Result 2018 : यूपीएससी फाइनल रिजल्ट जारी, 759 पास, कनिष्क कटारिया टॉपर, Click Direct Link

UPSC Civil Services Result 2018 : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विस 2018 परीक्षा के अंतिम नतीजे जारी कर दिये हैं. आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा के नतीजे जारी किये हैं. इस परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. कनिष्क कटारिया ने यूपीएससी […]

UPSC Civil Services Result 2018 : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विस 2018 परीक्षा के अंतिम नतीजे जारी कर दिये हैं. आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा के नतीजे जारी किये हैं. इस परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

कनिष्क कटारिया ने यूपीएससी परीक्षा 2018 में टॉप किया है. आइआइटी बॉम्बे से बीटेक कनिष्क राजस्थान की अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखते हैं. इस परीक्षा में उन्होंने वैकल्पिक विषय के तौर पर गणित को चुना था.

वहीं, महिला अभ्यर्थियों में सृष्टि जयंत देशमुख ने टॉप किया है. इस परीक्षा मेंपांचवीं रैंक हासिलकरनेवाली सृष्टि, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक हैं.

UPSC Result 2018 : बिहार में पटना की सलोनी को 27वां और जमुई के सुमित को 53वां रैंक

टॉप 25 अभ्यर्थियों में 15 पुरुष हैं, जबकि 10 महिलाएं. वहीं, इस परीक्षा में उत्तीर्ण होनेवाले 759 अभ्यर्थियों में 577 पुरुष और 182 महिलाएं हैं.

CIVIL SERVICES (MAIN) EXAMINATION, 2018 Toppers

S.NO. ROLL NO NAME
1 1133664 KANISHAK KATARIA
2 1104407 AKSHAT JAIN
3 0863569 JUNAID AHMAD
4 0856837 SHREYANS KUMAT
5 0404032 SRUSHTI JAYANT DESHMUKH
6 1705594 SHUBHAM GUPTA
7 6314286 KARNATI VARUNREDDY
8 6413775 VAISHALI SINGH
9 2630204 GUNJAN DWIVEDI
10 0879888 TANMAY VASHISTHA SHARMA
11 0804005 PUJYA PRIYADARSHNI
12 0852762 NAMRATA JAIN
13 7700978 VARNIT NEGI
14 0860706 ANKITA CHOUDHARY
15 5202813 ATIRAG CHAPLOT
16 6610836 DHODMISE TRUPTI ANKUSH
17 0309781 RAHUL SHARANAPPA SANKANUR
18 0815221 RISHITA GUPTA
19 3511797 HARPREET SINGH
20 0817096 CHITRA MISHRA

उम्मीदवार नीचेदिये गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

UPSC Civil Services Result

सफल हुए उम्मीदवारों के लिए पर्सनल इंटरव्यू की परीक्षा 4 फरवरी 2019 से शुरू की गयी थी. यह परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग के धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नयी दिल्ली – 110069 कार्यालय में आयोजित की गयी थी.

IAS के लिए 180, IFS के लिए 30, IPS के लिए 150, सेंट्रेल सर्विसेज Group A के लिए 384 और Group B सेवाओं के लिए 68 उम्मीदवारों का चयन हुआ है.

इन नतीजों से जुड़ी और अधिक जानकारी पाने के लिए उम्मीदवार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच व्यक्तिगत रूप से यूपीएससी ऑफिस आ सकता है या फिर 23385271 /23381125 / 23098543 पर फोन कर जानकारी ले सकता है. यूपीएससी उम्मीदवारों के मार्क्स रिजल्ट के 15 दिनों के भीतर जारी कर दिये जाएंगे.

फाइनल मेरिट सितंबर-अक्तूबर, 2018 में आयोजित मुख्य परीक्षा और फरवरी-मार्च, 2019 में आयोजित इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर जारी की गयी है. इस बार कुल 759 उम्मीदवारों का चयन हुआ है. इनमें जनरल कैटेगरी के 361, ओबीसी के 209, एससी के 128 और एसटी के 61 उम्मीदवार शामिल हैं.

मालूम हो कि यह परीक्षा देश में में नौकरशाही के सर्वोच्च पदों के लिए आयोजित की जाती है. सिविल सेवा परीक्षा के जरिये ही देश में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस), भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस), भारतीय इंजीनियरिंग सेवा (आईईएस) और भारतीय रेलवे यातायात सेवा (आईआरटीएस) के लिए अफसर चुने जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें