20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वायनाड लोकसभा सीट : इस सीट पर होगी राहुल गांधी VS राहुल गांधी के बीच लड़ाई

वायनाड : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस बार लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट के साथ-साथ केरल के वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ने जा रहे हैं. यहां दिलचस्प बात यह है कि वायनाड लोकसभा क्षेत्र से राहुल गांधी के खिलाफ तीन ‘गांधी’ भी चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे हैं. इन […]

वायनाड : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस बार लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट के साथ-साथ केरल के वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ने जा रहे हैं. यहां दिलचस्प बात यह है कि वायनाड लोकसभा क्षेत्र से राहुल गांधी के खिलाफ तीन ‘गांधी’ भी चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे हैं. इन तीनों में से एक का नाम तो राहुल गांधी ही है.

भाजपा के वरिष्‍ठ नेता आडवाणी पर राहुल के विवादित बोल पर सुषमा ने कहा- मर्यादा में रहें…

यहां चर्चा कर दें कि वायनाड सीट के साथ-साथ केरल की सभी 20 सीटों पर 23 अप्रैल को मतदान डाले जाएंगे. इस सीट पर नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 8 अप्रैल है.

राहुल गांधी के सामने उतरे तीन उम्मीदवार की बात करें तो इनमें से पहले का नाम ई राहुल गांधी है जबकि दूसरे का नाम के राघुल गांधी है. वहीं तीसरे उम्मीदवार को नाम के एम शिवप्रसाद गांधी हैं. इसमें से दो उम्मीदवार निर्दलीय चुनावी अखाड़े में उतरने की तैयारी में हैं. 33 साल के केई राहुल गांधी कोट्टायम के रहने वाले हैं. वहीं, अगिला इंडिया मक्कल कझगम पार्टी के उम्मीदवार के राघुल गांधी कोयंबटूर के निवासी हैं.

वायनाड की पहली आदिवासी लड़की ने सिविल सेवा परीक्षा में पायी सफलता, बोले राहुल गांधी- बधाई हो..

त्रिशूर निवासी के एम शिवप्रसाद गांधी भी निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर ही चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे हुए हैं.

चुनाव आयोग के पास जो ऐफिडेविट दाखिल किये गये हैं उसके अनुसार, के ई राहुल गांधी सामाजिक कार्यकर्ता हैं और उनके पास एम फिल की डिग्री है. इनके पास मात्र 5000 रुपये कैश हैं और बैंक में 515 रुपये बैंक खाते में है. के राघुल गांधी की बात करें तो पेशे से वह एक रिपोर्टर हैं और उनकी पत्नी डेंटल टेक्निशन हैं. वहीं के एम शिवप्रसाद गांधी एक संस्कृत के शिक्षक हैं और उनकी पत्नी कंप्यूटर ऑपरेटर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें