18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओडिशा के सोनपुर में बोले पीएम मोदी- आज जो भ्रष्ट है, वो मोदी से बहुत त्रस्त है

सोनपुर: ओडिशा के सोनपुर में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमहकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राजनीति के लिए गरीबी को अपने मुख्य हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया, वह इस हथियार को गंवाना नहीं चाहती. रैली में अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने […]

सोनपुर: ओडिशा के सोनपुर में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमहकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राजनीति के लिए गरीबी को अपने मुख्य हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया, वह इस हथियार को गंवाना नहीं चाहती.

रैली में अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश का प्रधानसेवक होने के साथ ही में बनारस का सांसद भी हूं और इसलिए इस स्थान से मुझे विशेष लगाव है, क्योकि सोनपुर और बनारस दोनों ही महादेव की नगरी हैं. उन्होंने कहा कि इस चायवाले को देश का चौकीदार बनाया और देश को महाशक्ति बनाने में अगर हम सफल हो पाए हैं तो ये सब आपके ही आशीर्वाद और प्यार का फल है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज ओडिशा को एक बात पूरी गंभीरता से सोचने की ज़रूरत है. ओडिशा में कोयला भी है, धातु भी है, जल भी है, जंगल भी है. फिर क्या कारण है कि इतना समृद्ध ओडिशा पिछड़ गया? क्या कारण है कि विकास की दौड़ में ये राज्य पीछे रह गया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने समाज में ऊंच नीच का ऐसा ज़हर बोया, विकास का ऐसा भेदभाव किया कि देश का एक बहुत बड़ा हिस्सा आगे नहीं बढ़ पाया. आज देश का गरीब ये कहने लगा है- कांग्रेस हटाओ, तो गरीबी अपने आप हट जाएगी.

रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ऐसी नीतियां देश में लागू करना चाहती है जिससे चौतरफा महंगाई बढ़ेगी, आपकी रसोई का खर्च, गैस की कीमत, केरोसीन तेल की कीमत बढ़ जाएगी. कांग्रेस के नेता खुलेआम देश के करोड़ों लोगों को स्वार्थी बताते कह रहे हैं कि टैक्स बढाया जाएगा. आज जो भ्रष्ट है, वो मोदी से बहुत त्रस्त है.

पीएम मोदी ने कहा कि बीजेडी के शासन में सिवाय भेदभाव के आप सभी को क्या मिला ? सबका साथ, सबका विकास हमारा प्रण है और आप हमारी प्रेरणा हैं. उन्होंने कहा कि ये चुनाव तय करेंगे कि भारत के दुश्मनों को घुसकर मारेगा या फिर चुपचाप बम और गोले का आघात सहेगा. ये चुनाव तय करेगा कि हिंदुस्तान के हीरो मजबूत होंगे या फिर पाकिस्तान के पक्षकार मजबूत होंगे. ये चुनाव तय करेंगे, कि भारत महाशक्तियों के साथ कदमताल करेगा या फिर गरीबी, बीमारी और भुखमरी के चंगुल में फंसा रहेगा. ये चुनाव तय करेंगे कि हमारे जवानों, किसानों और नौजवानों को सम्मान मिलेगा या फिर देश के टुकड़े-टुकड़े करने वालों की आवाज गूंजेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें