नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने 7 राज्यों में 24 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. 7 राज्यों में हरियाणा के 8, मध्यप्रदेश के 3, ओडिशा के लिए 1, राजस्थान के लिए 4, उत्तर प्रदेश के लिए 4, पश्चिम बंगाल के लिए एक और झारखंड के लिए तीन सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही भाजपा 407 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है.
झारखंड के तीन सीट चतरा, कोडरमा और रांची को लेकर बहुत दिनों से सस्पेंस बनी हुई थी. लेकिन नवरात्र के पहले दिन भारतीय जनता पार्टी ने तीनों सीटों से सस्पेंस खत्म करते हुए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी. भाजपा ने रांची से वर्तमान सांसद रामटहल चौधरी की जगह खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ को टिकट दिया है, वहीं कोडरमा से अन्नपूर्णा देवी (राजद से भाजपा में शामिल) को टिकट दिया है. चतरा से सुनिल सिंह को भाजपा ने टिकट दिया है.
हरियाण में भाजपा ने अंबाला सीट से रतन लाल कटारिया, कुरुक्षेत्र से नायब सिंह सौनी, सिरसा से सुनीता दुग्गल, करनाल सीट से संजय भाटिया, सोनीपत से रमेश चंद्र कौशिक, भवानी महेन्द्र गढ़ से धर्मवीर सिंह, गुड़गांव से राव इंद्रजीत सिंह, फरीदाबाद सीट से कृष्णपाल गुर्जर को टिकट दिया है.
मध्यप्रदेश के छिंदवाडा से नत्थन शाह, ग्वालियर से विजय सेवालकार, देवास से महेन्द्र सोलंकी को टिकट दिया है. उत्तर प्रदेश में झांसी से अनुराग शर्मा, बांदा से आर के पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है. राजस्थान के राजसमंद से दीया कुमारी को टिकट दिया गया है. लोकसभा के लिये सात चरणों में 11 अप्रैल से चुनाव होने जा रहे हैं और यह 19 मई तक चलेगा. मतों की गिनती 23 मई को होगी.
इसे भी पढ़ें…
झारखंड : खत्म हुआ सस्पेंस, भाजपा ने रांची से संजय सेठ, चतरा से सुनील सिंह व कोडरमा से अन्नपूर्णा को उतारा
BJP releases list of 24 candidates for #LokSabhaElections2019, 2 candidates for Odisha Legislative Assembly Elections & 2 candidates for by-election to the Legislative Assembly for Chhindwara (Madhya Pradesh) & Nighasan (Uttar Pradesh). pic.twitter.com/tpn1DeNLJ2
— ANI (@ANI) April 6, 2019