सीबीएसई टॉपर को नहीं मिला डीयू में एडमिशन!
नयी दिल्ली:डीयू में में दाखिला पाना सीबीएसइ बोर्ड को टॉप करने से भी ज्यादा मुश्किल है. यह अजीब भले ही लगे लेकिन यह सच है. क्योंकि सेंट स्टीफन कॉलेज ने प्रवेश के लिए जारी की अपनी पहली सूची में सीबीएसइ 12 कक्षा के एग्जाम को पूरे देश में टॉप करने वाले छात्र सार्थक अग्रवाल को […]
नयी दिल्ली:डीयू में में दाखिला पाना सीबीएसइ बोर्ड को टॉप करने से भी ज्यादा मुश्किल है. यह अजीब भले ही लगे लेकिन यह सच है. क्योंकि सेंट स्टीफन कॉलेज ने प्रवेश के लिए जारी की अपनी पहली सूची में सीबीएसइ 12 कक्षा के एग्जाम को पूरे देश में टॉप करने वाले छात्र सार्थक अग्रवाल को जगह नहीं दी.
12 वीं कक्षा में 99.6 फीसदी अंक हासिल करने के बाद भी सार्थक को सेंट स्टीफन कॉलेज फॉर इकॉनोमिक्स में वेटिंग लिस्ट में रखा गया. वेबसाइट पर मौजूद आधिकारिक जानकारी में सार्थ का नाम वेटिंग लिस्ट में चौथे नंबर पर देखा जा सकता है. कॉलेज ने उन्हें एडमिशन के लिए जारी अपनी पहली सूची में जगह ही नहीं दी. हालांकि बाद में सार्थक ने श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) के इकनॉमिक्स ऑनर्स में एडमिशन ले लिया था.