उदयपुर (त्रिपुरा) : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस और वाम मोर्चे पर निशाना साधते हुए रविवार कहा कि विपक्षी दल उन्हें सत्ता से हटाने के लिये एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं, भले ही इसके लिये उन्हें पाकिस्तान के गीत ही क्यों न गाने पड़ें.
त्रिपुरा के उदयपुर में रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि त्रिपुरा के लोगों ने 25 साल बाद वाम मोर्चे को बेदखल कर पूरे देश के लिये एक मिसाल कायम की है. उन्होंने कहा, ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस त्रिपुरा में दाखिल होने की पूरी कोशिश कर रही है, लेकिन लोगों ने उसे ऐसा नहीं करने दिया.
उन्होंने वाम मोर्चे का अत्याचार सहन किया और भाजपा के उदय का संयम से इंतजार कर रहे हैं. मैं भाजपा में विश्वास के लिये त्रिपुरा के लोगों का शुक्रगुजार हूं. मोदी ने कहा कि विपक्षी पार्टियां उन्हें हटाने के लिये किसी भी हद तक गिर सकती हैं. प्रधानमंत्री ने कहा, कांग्रेस और वाम दल मोदी को हटाने के लिये साथ काम कर रहे हैं. वह बहुत नीचे तक गिर गए हैं और पाकिस्तान के गीत गा रहे हैं, जबकि राजग सरकार पड़ोसी देश की धरती पर आतंकवादियों को सबक सिखा रही है.
मोदी ने रैली में आए लोगों से कहा, क्या मैं देश के दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देकर सही नहीं कर रहा हूं? कांग्रेस के घोषणापत्र का मजाक उडा़ते हुए मोदी ने कहा, सबसे पुरानी पार्टी 50-60 पन्नों का पाखंडी दस्तावेज लाई है. उसने उसमें एक बार भी मध्यम-वर्ग का जिक्र नहीं किया.
उन्होंने कहा, कांग्रेस शासन में मध्यम वर्ग लंबे समय तक पीड़ित रहा. कांग्रेस समेत कुछ दल कहते हैं कि मध्यम वर्ग पर ज्यादा कर लगाने चाहिये. वाम दलों पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि वह समझते थे कि उनकी पार्टी का संविधान देश के संविधान बड़ा है. मोदी ने कहा, वाम दल देश को दिशा नहीं देना चाहते. वह सिर्फ अपनी हालत सुधारने को उतावले हैं.
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब की तारीफ करते हुए मोदी ने कहा कि राज्य सरकार ने सिर्फ एक साल में कानून-व्यवस्था सुधार दी और ढांचागत विकास किया. उन्होंने दावा किया, हमारी सरकार ने किसानों से सीधे कृषि उत्पाद खरीदने की शुरुआत की जिससे बिचौलियों और साहूकारों को झटका लगा.
मोदी ने कहा कि सौभाग्य योजना के तहत राजग सरकार ने राज्य के लगभग सभी घरों में बिजली कनेक्शन सुनिश्चित किये। उन्होंने कहा, जैसा की विधानसभा चुनावों से पहले वादा किया गया था, हमने रेल की बड़ी लाइनें बिछाने का काम शुरू किया, पुल बनाए, अगरतला को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने के लिये ट्रेन सेवाएं शुरू कीं. महाराजा बीर बिक्रम एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय रूप देने के लिए भी काम चल रहा है. त्रिपुरा में दो लोकसभा सीटों पर 11 और 18 अप्रैल को मतदान होगा.