भुवनेश्वर में बोले अमित शाह – चिटफंड, खनन घोटाले में शामिल लोगों को भेजेंगे जेल

भुवनेश्वर : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने चिटफंड तथा खनन घोटाले जैसे मुद्दों को लेकर नवीन पटनायक के नेतृत्ववाली बीजद सरकार पर रविवार को हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में अगर भाजपा सत्ता में आयी तो भ्रष्टाचार में लिप्त सभी लोगों को जेल में डाला जायेगा. राज्य में पार्टी घोषणापत्र जारी करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2019 5:55 PM

भुवनेश्वर : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने चिटफंड तथा खनन घोटाले जैसे मुद्दों को लेकर नवीन पटनायक के नेतृत्ववाली बीजद सरकार पर रविवार को हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में अगर भाजपा सत्ता में आयी तो भ्रष्टाचार में लिप्त सभी लोगों को जेल में डाला जायेगा.

राज्य में पार्टी घोषणापत्र जारी करने के बाद शाह ने कहा कि भाजपा पटनायक के नेतृत्ववाली सरकार की बेड़ियां तोड़ एक नये ओड़िशा का गठन करेगी. राज्य में पिछले 19 साल से बीजद का शासन है. उन्होंने कहा, खनन आवंटन में भ्रष्टाचार बढ़ा है, भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को संरक्षण प्रदान करने के कारण चिटफंड घोटाला भी फला-फूला. शाह ने कहा, बड़ी संख्या में मासूम और गरीब निवेशकों को ठगा गया है. भाजपा सत्ता में आने के बाद उन्हें (भ्रष्टाचारियों को) जेल में डालेगी. भाजपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के अधिकार नौकरशाहों को दे दिये गये हैं, वहीं सत्तारूढ़ बीजद वरिष्ठ नेताओं को नजरअंदाज कर रही है. उन्होंने कहा, ओड़िशा का शासन नौकरशाह चला रहे हैं, उन्हें लोगों की आकांक्षाओं की कोई समझ नहीं है.

भाजपा के राज्य तथा केंद्र में सत्ता में आने का विश्वास जताते हुए शाह ने कहा कि राज्य के लिए पार्टी का घोषणापत्र किसानों, महिलाओं, युवकों और समाज के कमजोर तबके के विकास एवं सशक्तिकरण पर केंद्रित है. ओड़िशा में विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ चार चरणों में होंगे. 147 विधानसभा और 21 लोकसभा सीटों पर मतदान 11 अप्रैल से शुरू होगा.

Next Article

Exit mobile version