भारत से हमले का खतरा बता पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा : विदेश मंत्रालय

नयी दिल्ली : भारत ने रविवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की उस टिप्पणी को गैरजिम्मेदाराना और निरर्थक बताते हुए खारिज कर दिया कि भारत 16 से 20 अप्रैल के बीच फिर से पाकिस्तान पर हमला करने की योजना बना रहा है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने तीखे शब्दों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2019 10:00 PM

नयी दिल्ली : भारत ने रविवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की उस टिप्पणी को गैरजिम्मेदाराना और निरर्थक बताते हुए खारिज कर दिया कि भारत 16 से 20 अप्रैल के बीच फिर से पाकिस्तान पर हमला करने की योजना बना रहा है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने तीखे शब्दों में कहा कि पाकिस्तानी विदेश मंत्री की टिप्पणी का मकसद क्षेत्र में युद्ध उन्माद को बढ़ावा देना है. कुमार ने कहा, पाकिस्तान के विदेश मंत्री द्वारा क्षेत्र में युद्ध उन्माद को बढ़ावा देने के साफ मकसदवाले गैरजिम्मेदाराना और निरर्थक बयान को भारत खारिज करता है. यह हथकंडा पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों को भारत में आतंकी हमला करने के लिए आह्वान है.

इससे पूर्व कुरैशी ने कहा था कि देश के पास विश्वसनीय खुफिया जानकारी है कि भारत 16 से 20 अप्रैल के बीच पाकिस्तान पर एक और हमले की योजना बना रहा है. अपने गृह नगर मुल्तान में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कुरैशी ने कहा कि सरकार के पास विश्वसनीय खुफिया जानकारी है कि भारत एक नयी योजना बना रहा है.

Next Article

Exit mobile version