राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों का राजनीतिकरण कर रही है कांग्रेस : गडकरी

नागपुर : कांग्रेस पर राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों का राजनीतिकरण करने की कोशिश का आरोप लगाते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि यह ‘‘बहस करने योग्य राजनीतिक विषय नहीं’ है और 21वीं सदी की राजनीति प्रगति एवं विकास पर आधारित है. लोकसभा चुनावों के लिए चल रहे प्रचार के बीच एक साक्षात्कार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2019 2:54 PM

नागपुर : कांग्रेस पर राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों का राजनीतिकरण करने की कोशिश का आरोप लगाते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि यह ‘‘बहस करने योग्य राजनीतिक विषय नहीं’ है और 21वीं सदी की राजनीति प्रगति एवं विकास पर आधारित है. लोकसभा चुनावों के लिए चल रहे प्रचार के बीच एक साक्षात्कार में वरिष्ठ भाजपा नेता ने विश्वास जताया कि उनकी पार्टी को ‘‘अच्छा खासा बहुमत’ मिलेगा और नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनेंगे.

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘चुनावों में आर्थिक स्थिति से संबंधित कई महत्वपूर्ण विषय होते हैं, कुछ राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित होते हैं. यह समय लोगों के लिए इन विषयों पर चर्चा करने का है.’ उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक हमारी विचारधारा का संबंध है, हम प्रगति एवं विकास की ओर प्रतिबद्ध हैं और यह 21वीं सदी की राजनीति है.’ हालांकि, उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए. गडकरी ने कहा, ‘‘ये बहस करने वाले राजनीतिक विषय नहीं हैं.

देश के लिए आंतरिक और बाहरी सुरक्षा बहुत महत्वपूर्ण है. हमें लोगों के हित में राजनीति से ऊपर उठकर सोचना चाहिए. कांग्रेस इसका राजनीतिकरण करना चाहती है जो सही नहीं है.’ केंद्रीय राजमार्ग, सड़क परिवहन एवं जहाजरानी मंत्री ने कहा कि राजनीतिक दलों को आर्थिक नीतियों, विकास के मुद्दों पर चर्चा करनी चाहिए और बहस का स्तर बढ़ाना चाहिए. पिछले पांच वर्षों में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के कामों का जिक्र करते हुए गडकरी ने कहा कि आर्थिक नीतियों और कल्याणकारी योजनाओं ने गरीबों के लिए रोजगार पैदा करने की क्षमता का लक्ष्य हासिल किया है.

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास विकसित ढांचा है, हमने गरीबों, किसानों और वंचितों की विभिन्न योजनाओं से मदद की और साथ ही कुछ मुद्दे (राष्ट्रीय सुरक्षा के) हैं जिस पर लोग चर्चा कर रहे हैं। जब कोई (राजनीतिक दल) किसी चीज के बारे में बात करता है तो किसी को जवाब देना होता है.’ गडकरी ने कहा, ‘‘भाजपा का मजबूत वैचारिक आधार है और राष्ट्रवाद उसकी आत्मा है.’ उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति की सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक प्रगति के साथ सुशासन और विकास पार्टी का मिशन है. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे भरोसा है कि भाजपा को अच्छा-खासा बहुमत मिलेगा और मोदी हमारे अगले प्रधानमंत्री होंगे.’ गडकरी अपने गृह नगर नागपुर से फिर से लोकसभा चुनाव लड़ रहे है. नागपुर में 11 अप्रैल को वोट डाले जायेंगे.

#BJPManifesto : पीएम मोदी ने कहा, हमारा संकल्प पत्र, हमारा सुशासन पत्र और सुरक्षा पत्र भी है…

Next Article

Exit mobile version