12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानहानि मामले में राहुल, सुरजेवाला के खिलाफ समन

अहमदाबाद : एक स्थानीय अदालत ने सोमवार को यहां अहमदाबाद जिला सहकारी बैंक (एडीसीबी) और इसके चेयरमैन अजय पटेल द्वारा दायर आपराधिक मानहानि मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला को समन जारी किया. गांधी और सुरजेवाला से 27 मई को अदालत के सामने उपस्थित होने को कहा […]

अहमदाबाद : एक स्थानीय अदालत ने सोमवार को यहां अहमदाबाद जिला सहकारी बैंक (एडीसीबी) और इसके चेयरमैन अजय पटेल द्वारा दायर आपराधिक मानहानि मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला को समन जारी किया.

गांधी और सुरजेवाला से 27 मई को अदालत के सामने उपस्थित होने को कहा गया है. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह इस बैंक में निदेशक हैं. कांग्रेसी नेताओं ने कथित रूप से आरोप लगाया था कि बैंक नवंबर 2016 में नोटबंदी के पांच दिन के अंदर 750 करोड़ रुपये के प्रचलन से बाहर हुए नोटों को बदलने के घोटाले में लिप्त है. इसके बाद दोनों शिकायतकर्ताओं ने पिछले साल अदालत में याचिका दायर की थी. अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट एसके गढ़वी ने दोनों नेताओं के खिलाफ पहली नजर में साक्ष्य मिलने के बाद समन जारी किये और उनसे 27 मई को अदालत में उपस्थित रहने को कहा.

अदालत ने दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 202 (मामले की जांच करके यह फैसला करना कि कार्यवाही चलाने के पर्याप्त आधार हैं या नहीं) के तहत मामले की जांच के बाद यह आदेश दिया. इस जांच के तहत, साक्ष्य पेश किये गये और गवाहों से पूछताछ हुई. शिकायतकर्ताओं एडीसीबी और इसके चेयरमैन पटेल ने कहा कि दोनों नेताओं ने बैंक के खिलाफ झूठे और मानहानिपूर्ण आरोप लगाये हैं. गांधी और सुरजेवाला ने कथित रूप से आरोप लगाया था कि एडीसीबी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पांच सौ और एक हजार रुपये के नोटों को प्रचलन से बाहर करने की घोषणा के पांच दिन के भीतर इन नोटों के 745.59 करोड़ रुपये जमा हुए थे. नोटबंदी की घोषणा आठ नवंबर 2016 को की गयी थी.

गांधी और सुरजेवाला ने मुंबई के एक कार्यकर्ता द्वारा दायर आरटीआई आवेदन पर नाबार्ड के जवाब के आधार पर आरोप लगाये थे. वकील एसवी राजू के जरिये दायर याचिकाओं में एडीसीबी और पटेल ने अदालत से कहा कि दोनों कांग्रेसी नेताओं के बयान झूठे हैं क्योंकि बैंक ने इतने बड़े पैमाने पर नोट नहीं बदले. उन्होंने कहा कि बैंक के पास (वैध नोटों से) बदलने के लिए प्रचलन से बाहर हुए नोट इतने बड़े पैमाने पर नहीं थे और उनका दावा मानहानिपूर्ण है. गांधी ने ट्वीट किया था, अहमदाबाद जिला सहकारी बैंक के निदेशक अमित शाह जी को बधाई कि आपकी बैंक ने पुराने नोट बदलने में पहला पुरस्कार प्राप्त किया. पांच दिन में 750 करोड़ रुपये.

उन्होंने ट्वीट किया था, लाखों भारतीय जिनकी जिंदगी नोटबंदी से बर्बाद हो गयी वे आपकी उपलब्धि को सलाम करते हैं. सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा था, हम उम्मीद करते हैं कि प्रधानमंत्री खुद आगे आकर अमित शाह के खिलाफ आरोपों पर जवाब देंगे, जिन्हें (शाह) उन्होंने नियुक्त किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें