मेरठ : बेकाबू हुई भीड़, मायावती के मंच पर पहुंचते ही भीड़ ने बैरिकेडिंग तोड़ी
मेरठ : सहारनपुर में गठबंधन की रैली को संबोधित करने के बाद बसपा सुप्रीमो सोमवार को मेरठ की जनता को साधने की कोशिश करने पहुंची. मायावती यहां से गठबंधन के उम्मीदवार हाजी याकूब कुरैशी के लिए पहुंची थी. बसपा सुप्रीमो मायावती के मंच पर पहुंचते ही रैली स्थल पर जुटी समर्थकों की भीड़ बेकाबू हो […]
मेरठ : सहारनपुर में गठबंधन की रैली को संबोधित करने के बाद बसपा सुप्रीमो सोमवार को मेरठ की जनता को साधने की कोशिश करने पहुंची.
मायावती यहां से गठबंधन के उम्मीदवार हाजी याकूब कुरैशी के लिए पहुंची थी. बसपा सुप्रीमो मायावती के मंच पर पहुंचते ही रैली स्थल पर जुटी समर्थकों की भीड़ बेकाबू हो गयी. समर्थकों ने बैनर और झंडे हाथों में लेकर बैरियर व बैरिकेडिंग को तोड़ कर मंच की तरफ भागना शुरू कर दिया. इस दौरान मीडिया गैलरी मैं भी लोगों के साथ धक्का-मुक्की करके कई को नीचे गिरा दिया.
‘दलित, अल्पसंख्यकों पर बढ़ा उत्पीड़न’
मायावती ने कहा कि देश में दलित, अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न बढ़ा है. खासकर जिन राज्यों में भाजपा की सरकार हैं वहां उत्पीड़न ज्यादा है. गरीब सवर्णों, 10 प्रतिशत लोगों को आरक्षण से उत्थान होने वाला नहीं है. केंद्र ने नोटबंदी और जीएसटी को पूरी तैयारी के बगैर लागू किया, उससे देश में गरीबी, बेरोजगारी और बढ़ी.