जम्मू कश्मीर में दो पूर्व सीएम की किस्मत दांव पर
जम्मू : जम्मू कश्मीर के 78 लाख से ज्यादा मतदाता राज्य की छह लोकसभा सीटों पर दर्जनों उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. राज्य में पांच चरणों में मतदान होना है, जिसका आगाज गुरुवार से हो रहा है. इस चुनाव में दो पूर्व मुख्यमंत्रियों की किस्मत दांव पर है. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र […]
जम्मू : जम्मू कश्मीर के 78 लाख से ज्यादा मतदाता राज्य की छह लोकसभा सीटों पर दर्जनों उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. राज्य में पांच चरणों में मतदान होना है, जिसका आगाज गुरुवार से हो रहा है.
इस चुनाव में दो पूर्व मुख्यमंत्रियों की किस्मत दांव पर है. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि 78,42979 मतदाताओं में सवा चार लाख नये मतदाता हैं. जम्मू और उत्तर कश्मीर की बारामूला लोकसभा सीटों पर 11 अप्रैल को मतदान होना है.
जम्मू सीट से सबसे ज्यादा 24 उम्मीदवार मैदान में है. मध्य कश्मीर की श्रीनगर लोकसभा सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला अपनी किस्मत अजमा रहे हैं. दक्षिण कश्मीर की अनंतनाग संसदीय सीट से पीडीपी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती मैदान में हैं, लेकिन कांग्रेस ने उन्हें चुनौती देने के लिए अपने प्रत्याशी जी ए मीर को उतारा है.