मोबाइल गेम पर चढ़ने लगा लोकसभा चुनाव का पारा, मोदी और राहुल यहां भी आमने-सामने

युवाओं के लिए बना आकर्षण पूजा सिंह रांची : लोकसभा चुनाव का पारा मोबाइल गेम पर भी चढ़ने लगा है. युवा वोटर वोट देने के लिए उत्साहित तो हैं ही, वहीं वे इस चुनाव से जुड़े मोबाइल गेम का भी आनंद उठा रहे हैं. विभिन्न दलों के कार्यकर्ता और आम आदमी चुनाव से जुड़े मोबाइल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2019 5:53 AM
युवाओं के लिए बना आकर्षण
पूजा सिंह
रांची : लोकसभा चुनाव का पारा मोबाइल गेम पर भी चढ़ने लगा है. युवा वोटर वोट देने के लिए उत्साहित तो हैं ही, वहीं वे इस चुनाव से जुड़े मोबाइल गेम का भी आनंद उठा रहे हैं.
विभिन्न दलों के कार्यकर्ता और आम आदमी चुनाव से जुड़े मोबाइल गेम का भी मजा ले रहे हैं. इसे देखते हुए भाजपा, कांग्रेस, आप आदि के नाम पर कई गेम बाजार में उपलब्ध हैं. समय-समय पर इसे अपडेट भी किया जा रहा है. ज्यादातर गेम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर केंद्रित हैं. इसमें कहीं मोदी थ्री डी रन है, तो कहीं क्रिकेट के बीच खेल की लड़ाई. यह मोबाइल गेम इलेक्शन की बढ़ती गर्मी को देखते हुए लांच किये गये हैं. इसे युवा काफी पसंद भी कर रहे है़ं
ऐसे खेले जा रहे हैं गेम
मोदी वर्सेस राहुल रन 2019
यह टू डी रनिंग गेम है. दोनों प्रधानमंत्री कुर्सी के लिए लड़ते हैं. इससे पहले पसंद के खिलाड़ी चुन कर कुर्सी के लिए दौड़ लगायी जाती है, इस दौरान उनको विपक्ष के वार से भी बचना होता है. इसमें एक बार आउट होने पर फिर से गेम शुरू करना होता है. यह गेम 1.01 वर्जन है़ इसे 26 मार्च 2019 को लाया गया है़
मोदी फॉर इंडिया 2019
यह गेम मोदी पर फोकस है. इसमें मोदी को दौड़ते हुए अलग-अलग बाधा पार करना होता है़ अलग-अलग जोन पर कई बाधा आती है. मोदी को दौड़ते हुए आउट होने से पहले इसे पूरा करना होता है. आउट होने पर फिर से गेम शुरू करना होता है. इस गेम में कई गांवों से गुजरते हुए कूदने-फिसलने की बाधा से बचना होता है और अधिक से अधिक कमल एकत्रित करना होता है़ यह 1.0 वर्जन में है़ इसे 21 फरवरी 2019 को अपडेट किया गया है. इसे 500 से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है. इसे तीन प्लस स्टार रेटिंग मिली है.
क्रिकेट बैटल पॉलिटिक्स 2019
इसमें चार टीम के बीच क्रिकेट मैच होता है. टीम का नाम मित्रों, परिवार पार्टी, मफलर पार्टी और वूमन पावर है. मित्रों टीम को अगर चुनते हैं, तो टीम लीडर के रूप में पीएम खेलते हैं और अपनी टीम के सदस्यों के लिए रन बनाते हैं और वोट इकट्ठा करते हैं. इसमें एक को बेटिंग का मौका मिलता है़
खेलने वाले किसी एक टीम का चयन कर खेल सकते हैं. यह सॉरी इंडिया टुडे द्वारा संचालित है़ इसमें तीन गेम आर्केड मोड, महासंग्राम मोड और गुलऑन का राजा अपनी पसंद मोड के साथ खेल सकते हैं. इसे 10 हजार से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है. इसे 14 मार्च 2019 को अपडेट किया गया है. इसे 4.2 स्टार मिले हैं और इसका वर्जन 1.0 है़
ये गेम हैं खास
मोदी वर्सेस राहुल
रन मोदी रन
मोदी थ्री डी रन
ब्लैक मनी
क्रिकेट बैटल पॉलिटिक्स
नेक्सट पीएम फॉर इंडिया
वोट बैंक
मोदी वर्सेस केजरी
मोदी फॉर इंडिया
मोदी थ्रीडी रन
यह गेम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फोकस है. इसमें पीएम थ्रीडी जोन में रहते हुए दौड़ते हैं. दौड़ते हुए मोदी वोट कलेक्ट करते हैं. अंत में वोट कलेक्ट होने पर जीत मिलती है. इसमें उन्हें कई बाधाओं से बचते हुए दौड़ लगानी पड़ती है. इस गेम को तीन प्लस स्टार मिल चुके हैं. यह गेम एक लाख से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है़ यह 4.6 वर्जन में है. इसे नौ अप्रैल 2016 को अपडेट किया गया है़
मोदी वर्सेस केजरी
यह टू डी रनिंग गेम है, जिसमें मजा और एक्शन दोनों है. दोनों कुर्सी की लड़ाई के लिए दौड़ लगाते है़ं इसमें मोदी को खिलाड़ी के लिए वोट बनाने में झाडू के वार से बचकर कमल इकट्ठा करना होता है. वहीं केजरी के समर्थक को कमल से बच कर झाडू इकट्ठा करना होता है.
गेम में यही वोट जुटाने की चुनौती है. इस गेम को 16 अक्तूबर 2018 को अपडेट किया गया है. इसे 50 हजार से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है. इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version