जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में RSS नेता के सुरक्षा अधिकारी की हत्या, हथियार छीना
जम्मू : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में मंगलवार को संदिग्ध आतंकवादियों ने आरएसएस नेता के निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) का हथियार छीन लिया और उसकी गोलीमार कर हत्या कर दी. इस हमले में आरएसएस नेता घायल हो गये. अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध आतंकवादियों ने एक अस्पताल में पहुंचे आरएसएस नेता चंद्रकांत को मिले एक […]
जम्मू : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में मंगलवार को संदिग्ध आतंकवादियों ने आरएसएस नेता के निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) का हथियार छीन लिया और उसकी गोलीमार कर हत्या कर दी. इस हमले में आरएसएस नेता घायल हो गये.
अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध आतंकवादियों ने एक अस्पताल में पहुंचे आरएसएस नेता चंद्रकांत को मिले एक पीएसओ से उसका हथियार छीन लिया. उन लोगों ने आरएसएस नेता पर गोलियां चलाईं. इस घटना में पीएसओ की मौत हो गयी जबकि चंद्रकांत को मामूली चोटें आईं.
उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ नेता घटनास्थल के लिए रवाना हो गये हैं.