बेटियों के सामने बाप ने पीट-पीटकर मार डाला मां को
भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के छोला मंदिर थानांतर्गत प्रेमनगर में कल रात एक सिपाही ने अपनी पत्नी की घर में पीट-पीटकर हत्या कर दी. छोला थाना प्रभारी मोहन सारवान ने आज यहां बताया कि सिपाही दुर्गा प्रसाद (32) ने अपनी 25 वर्षीय पत्नी माया बिल्लारे को कल शाम लगभग साढे आठ बजे अपनी […]
भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के छोला मंदिर थानांतर्गत प्रेमनगर में कल रात एक सिपाही ने अपनी पत्नी की घर में पीट-पीटकर हत्या कर दी. छोला थाना प्रभारी मोहन सारवान ने आज यहां बताया कि सिपाही दुर्गा प्रसाद (32) ने अपनी 25 वर्षीय पत्नी माया बिल्लारे को कल शाम लगभग साढे आठ बजे अपनी तीन छोटी-छोटी बेटियों के सामने अपने प्रेमनगर स्थित घर में पीट-पीटकर मार डाला. उन्होंने कहा मां की पिटाई होते देख तीनों बेटियां देविका (पांच साल), क्षमा (ढाई साल) और परी (एक साल) मदद के लिए चीखती रहीं, लेकिन कोई भी सामने नहीं आया.
सारवान ने बताया कि माया की हत्या करने के बाद आरोपी मौके से भाग गया, जिसे पकडने के प्रयास जारी हैं. उन्होंने कहा कि दुर्गा प्रसाद शहर के बजरिया थाने में पदस्थ है और प्रेमनगर में रहता है. सारवान ने बताया कि आरोपी अपनी पत्नी पर शक करता था कि उसके किसी दूसरे व्यक्ति के साथ संबंध हैं. इसी बात को लेकर इस दंपति में कल रात विवाद हुआ, जिसके बाद मोहन ने गुस्से में आकर माया की हत्या कर दी.