रायगढ के पास समुंदर में मुंबई के 6 लोग डूबे
अलीबाग, महाराष्ट्रः महाराष्ट्र के रायगढ जिले के मुरुड इलाके में एकादरा तट के पास आज सुबह छह लोग समुद्र में डूब गए.मुरुड पुलिस थाने के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि मुंबई में चेंबूर उपनगर के 15 लोग एक मिनी बस से पिकनिक मनाने के लिए आज सुबह तट पर गए. उन्होंने बताया कि […]
अलीबाग, महाराष्ट्रः महाराष्ट्र के रायगढ जिले के मुरुड इलाके में एकादरा तट के पास आज सुबह छह लोग समुद्र में डूब गए.मुरुड पुलिस थाने के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि मुंबई में चेंबूर उपनगर के 15 लोग एक मिनी बस से पिकनिक मनाने के लिए आज सुबह तट पर गए.
उन्होंने बताया कि जब वे पिकनिक मना रहे थे तब उनमें से छह लोग तैरने के लिए निकले और डूब गए. पिकनिक मना रहे अन्य लोगों ने शोर मचाया और पुलिस को इसकी जानकारी दी. कुछ घंटे के बाद तेज समुद्री लहर उठने पर एक शव तट पर आ गया. जब तक पुलिस वहां पहुंचती तट पर पांच और शव दिखे.
अधिकारियों ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए मुरुड सरकारी अस्पताल भेजा गया. इस मामले में एक मामला दर्ज कर लिया गया है.