मोदी मिले राजनाथ और आडवाणी से
नयी दिल्ली : गुजरात में दो लोकसभा और चार विधानसभा सीटों के लिए हुए उप-चुनाव में सभी पर भाजपा को मिली शानदार जीत की पृष्ठभूमि में राज्य के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने यहां मुलाकात की. ऐसी संभावना है कि गोवा में शनिवार से होने जा रही पार्टी की दो […]
नयी दिल्ली : गुजरात में दो लोकसभा और चार विधानसभा सीटों के लिए हुए उप-चुनाव में सभी पर भाजपा को मिली शानदार जीत की पृष्ठभूमि में राज्य के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने यहां मुलाकात की. ऐसी संभावना है कि गोवा में शनिवार से होने जा रही पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मोदी के नेतृत्व में भाजपा की प्रचार समिति के गठन की घोषणा की जा सकती है.
मोदी यहां आंतरिक सुरक्षा पर केंद्र की ओर से आयोजित मुख्यमंत्रियों की बैठक में शामिल होने आए थे. सूत्रों ने बताया कि दोनों के बीच गोवा कार्यकारिणी की बैठक और उसमें 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की प्रचार समिति का गठन किए जाने को लेकर चर्चा हुई.
बताया जाता है कि अधिकांश पार्टी कार्यकर्ता मोदी को प्रचार समिति का प्रमुख बनाए जाने के पक्ष में हैं लेकिन वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को इसमें कुछ आपत्ति है. सूत्रों के अनुसार पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में यह विचार भी हो रहा है कि क्यों न पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के लिए अलग प्रचार समिति बना दी जाए और आगामी लोकभा चुनावों के लिए अलग. एक विचार यह भी है कि दोनों के लिए एक ही प्रचार समिति का गठन हो.
विधानसभा चुनाव प्रबंधन समिति के प्रमुख के लिए आडवाणी ने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी का नाम सुझाया था, लेकिन गडकरी ने राजनाथ सिंह को संदेश दिया है कि उनकी इसमें रुचि नहीं है. ऐसे में पार्टी अब एक ही प्रचार समिति का गठन कर सकती है जो आगामी लोकसभा चुनाव को देखेगी. यह अभी स्पष्ट नहीं है कि यह समिति पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखेगी या नहीं.