14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Reserve Bank के हेडक्वार्टर में सिक्योरिटी का मॉक ड्रिल देखकर दंग रह गये लोग

मुंबई : सुरक्षा एजेंसियों ने गुरुवार को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के हेडक्वार्टर में सुरक्षा इंतजामों को जांचने के लिए अभ्यास (मॉक ड्रिल) किया. इस अभ्यास में हेलीकॉप्टर को भी शामिल किया गया. यह इमारत के ऊपर मंडराता दिखायी दिया. सड़क से बनाये गये वीडियो में एक हेलीकॉप्टर आरबीआई की छत के करीब आते हुए […]

मुंबई : सुरक्षा एजेंसियों ने गुरुवार को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के हेडक्वार्टर में सुरक्षा इंतजामों को जांचने के लिए अभ्यास (मॉक ड्रिल) किया. इस अभ्यास में हेलीकॉप्टर को भी शामिल किया गया. यह इमारत के ऊपर मंडराता दिखायी दिया. सड़क से बनाये गये वीडियो में एक हेलीकॉप्टर आरबीआई की छत के करीब आते हुए दिख रहा है और कुछ सुरक्षाकर्मी उससे नीचे आते हुए दिखायी दिये.

इसे भी देखें : लेन-देन में धोखाधड़ी : रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर ने कहा- ग्राहकों के हितों की रक्षा के नियम जल्द

सूत्रों ने कहा कि एजेंसियों ने इमारत के एक तल में लोगों को बंधक बनाये जाने जैसी स्थिति से निपटने का अभ्यास किया. लोगों को यहां से सुरक्षित बाहर निकाला जाना था. यह सुरक्षा अभ्यास का एक हिस्सा था. उन्होंने कहा कि पूरे ऑपरेशन में कई सुरक्षा एजेंसियां शामिल रही और इसकी तैयारी बिल्कुल आखिरी समय में की गयी थी. रिजर्व बैंक में नियमित रूप से कई प्रकार के सुरक्षा और फायर ड्रिल किये जाते हैं, लेकिन यह एक विशेष अभ्यास है, क्योंकि इसमें हेलीकॉप्टर का उपयोग किया गया. सुरक्षा अभ्यास के दौरान हेलीकॉप्टर को आरबीआई की इमारत पर मंडराता देख लोग हैरान रह गये.

उल्लेखनीय है कि 2008 में मुंबई में आतंकी हमलों के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के जवानों इस तरह चाबड़ हाउस पहुंचे थे और आंतकियों को मार गिराया था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि संभावित परिस्थितियों को ध्यान में रखकर यह सुरक्षा अभ्यास तैयार किया गया था. आरबीआई सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय बैंक के आंतरिक सुरक्षा विभाग ने अन्य एजेंसियों की मदद से सुरक्षा अभ्यास किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें