EC के निर्देश पर मंत्रालय ने प्रसार भारती को सभी दलों को समान अवसर मुहैया कराने को कहा

नयी दिल्ली : सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने सार्वजनिक प्रसारणकर्ता प्रसार भारती को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि किसी भी पार्टी को ज्यादा कवरेज या तरजीह नहीं दिये जाने के चुनाव आयोग के दिशानिर्देश का अक्षरश: पालन किया जाए. सूचना एवं प्रसारण सचिव अमित खरे ने प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2019 5:36 PM

नयी दिल्ली : सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने सार्वजनिक प्रसारणकर्ता प्रसार भारती को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि किसी भी पार्टी को ज्यादा कवरेज या तरजीह नहीं दिये जाने के चुनाव आयोग के दिशानिर्देश का अक्षरश: पालन किया जाए. सूचना एवं प्रसारण सचिव अमित खरे ने प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर वेम्पति को लिखे एक पत्र में निर्देश दिया कि दूरदर्शन और आकाशवाणी द्वारा कवरेज में चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन किया जाए तथा एक तंत्र स्थापित किया जाए जिससे आदर्श आचार संहिता का पालन हो सके.

सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सचिव को तीखे शब्दों में लिखे गये पत्र में चुनाव आयोग ने कहा कि क्या आप डीडी न्यूज चैनल को किसी भी पार्टी के पक्ष के ज्यादा देर तक कवरेज से रोकने के लिए निर्देश देंगे. आयोग ने हाल ही में डीडी न्यूज को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘मैं भी चौकीदार’ कार्यक्रम करीब एक घंटा तक दिखाने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया था.

उससे पहले विपक्षी दलों ने शिकायत की थी कि राष्ट्रीय प्रसारक पक्षपात कर रहा है. डीडी न्यूज ने कथित तौर पर अपने जवाब में कहा था कि लोकसभा चुनावों की घोषणा के बाद उसके समाचार स्लॉट में भाजपा को अधिकतम समय मिला है, इसके बाद कांग्रेस का स्थान है.

Next Article

Exit mobile version