नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह ब्राजील में पांच राष्ट्रों के समूह ब्रिक्स के दो दिनी शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इस दौरान विकास बैंक की स्थापना को ठोस रूप देने व संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार की वकालत की जा सकती है.
पीएम बनने के बाद मोदी की बहुपक्षीय बैठक में यह पहली भागीदारी होगी. इस दौरान शी जिनपिंग और व्लादिमीर पुतिन से मोदी की भेंट होगी. वह दक्षिण अमेरिका के नेताओं से भी मिलेंगे. शिखर सम्मेलन की मेजबान और ब्राजील की राष्ट्रपति डिल्मा रोसेफ ने अर्जेंटीना, बोलीविया, इक्वाडोर, पराग्वे, उरुग्वे, वेनेजुएला और सूरीनाम समेत दक्षिण अमेरिकी नेताओं को भी आमंत्रित किया है.