कांग्रेस के प्रचार में ठाकरे, मुंडे की सबसे ज्यादा मांग
मुंबई : मनसे प्रमुख राज ठाकरे और राकांपा नेता धनंजय मुंडे उन गैर-कांग्रेसी नेताओं में शामिल हैं, जिनकी महाराष्ट्र में कांग्रेस की ओर से प्रचार के लिए सबसे ज्यादा मांग है. सूत्रों ने कहा कि शानदार वक्ता ठाकरे नांदेड और सोलापुर सीटों पर क्रमश: महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख अशोक चव्हाण और वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे […]
मुंबई : मनसे प्रमुख राज ठाकरे और राकांपा नेता धनंजय मुंडे उन गैर-कांग्रेसी नेताओं में शामिल हैं, जिनकी महाराष्ट्र में कांग्रेस की ओर से प्रचार के लिए सबसे ज्यादा मांग है. सूत्रों ने कहा कि शानदार वक्ता ठाकरे नांदेड और सोलापुर सीटों पर क्रमश: महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख अशोक चव्हाण और वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे के लिए प्रचार कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि उनके मुंबई की कुछ सीटों पर भी कांग्रेसी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने की संभावना है. इन सीटों पर आम चुनावों के दूसरे और चौथे चरणों में मतदान होना है. मनसे ने आम चुनावों में अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं और वह भाजपा के खिलाफ कांग्रेस और राकांपा नीत महागठबंधन में भी शामिल नहीं है.