राहुल गांधी की सभा से पहले गिरा मंच
थेनी (तमिलनाडु) : तमिलनाडु के थेनी शहर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की एक चुनावी सभा के लिए बनाया गया मंच अचानक गिर गया. राहुल की सभा शुक्रवार को यानी आज होनी है. हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. राहुल पार्टी के प्रत्याशी ई वी के एस इलांगोवन के […]
थेनी (तमिलनाडु) : तमिलनाडु के थेनी शहर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की एक चुनावी सभा के लिए बनाया गया मंच अचानक गिर गया. राहुल की सभा शुक्रवार को यानी आज होनी है. हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
राहुल पार्टी के प्रत्याशी ई वी के एस इलांगोवन के समर्थन में एक रैली को संबोधित करने वाले हैं. यह मंच थेनी-अन्नानजी मार्ग के पास भव्य तरीके से बनाया गया था. कांग्रेस कार्यकर्ता मंच ठीक करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं. पार्टी नेताओं ने बताया कि राहुल अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत रैली को संबोधित करेंगे.