PM मोदी ने रूस के सर्वोच्च सम्मान के लिए पुतिन, रूसी जनता के प्रति आभार जताया
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रूस द्वारा ‘आॅर्डर आॅफ द सेंट एंड्रू द एपोस्टल’ सम्मान के लिए नामित किये जाने पर रूसी राष्ट्रपति पुतिन और वहां के लोगों के प्रति आभार प्रकट किया तथा दोनों देशों के द्विपक्षीय और बहुस्तरीय सहयोग को नई ऊंचाइयां प्राप्त होने तथा उज्जवल भविष्य की कामना की. प्रधानमंत्री […]
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रूस द्वारा ‘आॅर्डर आॅफ द सेंट एंड्रू द एपोस्टल’ सम्मान के लिए नामित किये जाने पर रूसी राष्ट्रपति पुतिन और वहां के लोगों के प्रति आभार प्रकट किया तथा दोनों देशों के द्विपक्षीय और बहुस्तरीय सहयोग को नई ऊंचाइयां प्राप्त होने तथा उज्जवल भविष्य की कामना की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, यह प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैं राष्ट्रपति पुतिन और रूस के लोगों को धन्यवाद देता हूं. प्रधानमंत्री मोदी को गुरुवार को रूस द्वारा ‘आॅर्डर आॅफ द सेंट एंड्रू द एपोस्टल’ सम्मान के लिए नामित किया गया है. भारत और रूस के द्विपक्षीय संबंधों को प्रोत्साहित करने में उत्कृष्ठ योगदान के लिए मोदी को इस सम्मान के लिए चुना गया है. रूसी दूतावास के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भारत-रूस मित्रता का आधार काफी गहरा है और हमारे गठजोड़ का भविष्य उज्जवल है.
मोदी ने कहा कि दोनों देशों के सघन सहयोग से हमारे नागरिकों के लिए अभूतपूर्व परिणाम सामने आये हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन भारत-रूस मित्रता के शक्ति के महत्वपूर्ण स्रोत हैं. उनके दूरदर्शी नेतृत्व से दोनों देशों के द्विपक्षीय और बहुस्तरीय सहयोग को नयी ऊंचाइयां प्राप्त होंगी. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी को दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को प्रोत्साहित करने में उत्कृष्ठ योगदान के लिए ‘ऑर्डर आॅफ द सेंट एंड्रू द एपोस्टल सम्मान के लिए चुना गया.। मोदी को रूस के इस सम्मान के लिए ऐसे समय में नामित किया गया है जब कुछ ही समय पहले उन्हें यूएई से ‘द ऑर्डर आॅफ जायेद’ देने की घोषणा की गयी थी. यह सम्मान पहले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, कजाख्स्तान के राष्ट्रपति नुरसुल्तान नजरवायेव तथा अजरबैजान के राष्ट्रपति ग्येदार एलियेव को प्रदान किया जा चुका है.