राज्यसभा:शरद यादव,जावडेकर,निर्मला सहित 12 ने ली शपथ
नयी दिल्ली: जदयू नेता शरद यादव, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर तथा निर्मला सीतारमण सहित 12 लोगों को आज राज्यसभा की सदस्यता की शपथ दिलाई गई. बजट सत्र के पहले दिन, आज उच्च सदन के सभापति हामिद अंसारी ने इन लोगों को शपथ दिलाई. सबसे पहले भाजपा नेता और वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) […]
नयी दिल्ली: जदयू नेता शरद यादव, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर तथा निर्मला सीतारमण सहित 12 लोगों को आज राज्यसभा की सदस्यता की शपथ दिलाई गई. बजट सत्र के पहले दिन, आज उच्च सदन के सभापति हामिद अंसारी ने इन लोगों को शपथ दिलाई. सबसे पहले भाजपा नेता और वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) निर्मला सीतारमण ने शपथ ली.
निर्मला सीतारमण के अलावा भाजपा नेता और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने भी उच्च सदन की सदस्यता की शपथ ली. निर्मला आंध्रप्रदेश से और जावडेकर मध्यप्रदेश से उच्च सदन के लिए निर्वाचित हुए हैं.
कांग्रेस के मुकुट मिथि, राजीव गौडा एम वी और बी के हरिप्रसाद को भी राज्यसभा की सदस्यता की शपथ दिलाई गई. मिथि अरुणाचल प्रदेश से राज्यसभा की एकमात्र सीट के लिए निर्वाचित हुए हैं जबकि राजीव गौडा और बी के हरिप्रसाद कर्नाटक से निर्वाचित हुए हैं. बिहार से जदयू के शरद यादव, गुलाम रसूल बलियावी तथा पूर्व राजनयिक पवन कुमार वर्मा ने भी उच्च सदन की सदस्यता की शपथ ली.
महाराष्ट्र से राकांपा नेता और पूर्व मंत्री प्रफुल्ल पटेल को तथा उत्तर प्रदेश से सपा नेता विशंभर प्रसाद निषाद को उच्च सदन की सदस्यता की शपथ दिलाई गई. ओडिशा से बीजद के अनुभव मोहन्ती तथा भूपेन्दर सिंह को भी शपथ दिलाई गई. अनुभव ओडिया फिल्मों के कलाकार हैं और भूपेन्दर सिंह कांग्रेस से बीजद में आए हैं. सभापति ने शपथ दिलाने के बाद इन सदस्यों को शुभकामनाएं दीं और सदन में मौजूद सदस्यों ने मेजें थपथपा कर इनका स्वागत किया.