फेसबुक की मदद से दाऊद को पकड़ेगी खुफिया एजेंसी
मुंबई:अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को पकड़ने के लिए खुफिया एजेंसियां काफी जोर-शोर से लगी हुई है. एजेंसियां अब दाऊद पर शिकंजा कसने के लिए सोशल नेटवर्किंग साईट का सहारा लेंगी. यूं तो वह दाऊद के परिजनों के फेसबुक अकाउंट पर नजर रखे हुए है लेकिन अब वह उन सभी सोशल नेटवर्क का सहारा लेंगी जिससे […]
मुंबई:अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को पकड़ने के लिए खुफिया एजेंसियां काफी जोर-शोर से लगी हुई है. एजेंसियां अब दाऊद पर शिकंजा कसने के लिए सोशल नेटवर्किंग साईट का सहारा लेंगी. यूं तो वह दाऊद के परिजनों के फेसबुक अकाउंट पर नजर रखे हुए है लेकिन अब वह उन सभी सोशल नेटवर्क का सहारा लेंगी जिससे दाऊद अपने करीबियों के संपर्क में रह सकता है. खासकर दाऊद के परिजनों के फेसबुक अकाउंट पर पहले से चल रही निगरानी को और तेज करने की तैयारी में एजेंसियां लगी हुईं हैं.
खुफिया एजेंसी के एक अधिकारी की माने तो वो दाउद की बेटी माहरुख, दामाद जुनैद और परिवार के दूसरे सदस्यों की फेसबुक गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं. दाउद की बेटी माहरुख लाहौर में अपने पति जुनैद के साथ रहती हैं. क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने बताया कि माहरुख फेसबुक पर माहरुख जे के नाम से हैं. माहरुख का पति जुनैद भी फेसबुक पर सक्रिय है. दाऊद के परिवार के कई अन्य सदस्य भी फेसबुक पर दूसरे नाम से हैं, हम इन सभी लोगों पर नजर रख रहे हैं.
जून 2010 में फेसबुक की एक पोस्ट से खुफिया एजेंसियों को दाऊद के कराची में होने के सबूत मिले थे. इस पोस्ट में माहरुख ने लिखा था,’ मम्मी, पापा और परिवार के कई लोगों को याद आ रही है और सभी कराची में हैं. अधिकारी ने बताया कि 2010 तक दाऊद के परिवार के सभी लोग फेसबुक पर सक्रिय थे. ये लोग आपस में मैसेज, तस्वीरें शेयर किया करते थे लेकिन इसके बारे में मीडिया में खबरें आ जाने के बाद एक हफ्ते के अंदर अकाउंट्स डिलीट कर दिए गए.