नयी दिल्ली : महंगाई पर अपने कड़े रुख का इजहार करते हुए कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष ने आज राजग सरकार पर तीखा हमला बोला और कहा कि उसके 45 दिनों के शासन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में भारी बढ़ोत्तरी हुई है. विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि उन्होंने महंगाई नियंत्रित करने के वादे के दम पर सत्ता तो हासिल कर ली लेकिन मुद्रास्फीति कम करने के लिए अब तक कुछ नहीं किया.
बजट सत्र के पहले दिन, राज्यसभा में आज प्रश्नकाल निलंबित कर महंगाई पर चर्चा करने की विपक्ष की मांग स्वीकार किए जाने के बाद चर्चा की शुरुआत करते हुए सदन में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि राजग सरकार के करीब डेढ़ माह के शासन के दौरान हर आवश्यक वस्तु के दाम बढ़े हैं.
आजाद ने कहा कि सत्ता में आते ही भाजपा नीत सरकार ने रेल यात्री किराया और माल भाडा बढ़ाया तथा पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम भी बढ़ा दिये जिसके कारण महंगाई खुद ब खुद बढ़ गई. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि जब वर्ष 2012 में संप्रग सरकार ने रेल बजट से पहले रेल किरायों में वृद्धि की थी तब गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री (नरेंद्र मोदी) ने तत्कालीन प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर विरोध जताया था कि रेल बजट पेश होने से पहले ही रेल किराया बढ़ाना उचित नहीं है और इसे तत्काल वापस लिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा दो साल में स्थिति बदल गई. आज भाजपा ने सत्ता में आने के बाद रेल बजट से पहले यात्री किराया और माल भाडा दोनों ही बढ़ा दिया है और वह भी 14 से 16 फीसदी.