जम्मू: श्रद्धालुओं का दसवां जत्था आज कड़ी सुरक्षा के बीच अमरनाथ के लिए रवाना हुए. कुल 2,479 श्रद्धालु को आज जम्मू स्थित आधार शिविर से दक्षिण कश्मीर हिमालय स्थित अमरनाथ गुफा रवाना हो गया. पुलिस ने कहा कि इस जत्थे में 1,617 पुरुष, 684 महिलाएं, 31 बच्चे और 147 साधु शामिल हैं. ये लोग जम्मू में भगवती नगर आधार शिविर से सुबह लगभग 4 बजकर 10 मिनट पर 78 वाहनों में सवार होकर एक काफिले के रुप में निकले.
उन्होंने कहा कि यात्रा के लिए निकला यह काफिला जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पटनीटॉप को पार कर चुका है. इस काफिले के आज शाम तक बालटाल और पहलगाम स्थित आधार शिविरों में पहुंच जाने की संभावना है. जम्मू से आज रवाना होने वाले तीर्थयात्रियों को मिलाकर अब तक कुल 19,231 तीर्थयात्री जम्मू से अमरनाथ गुफा रवाना हो चुके हैं.