21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थेनी की रैली में पीएम मोदी ने कसा कांग्रेस पर तंज, कहा- एमपी सरकार बन गयी है एटीएम मशीन

थेनी: तमिलनाडु के थेनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने AIADMK के साथ साथ साझा रैली में अपने विरोधियों पर जमकर हमला किया. रैली की शुरुआत में उन्होंने कहा कि यहां तापमान काफी ज्यादा है और साथ ही आपका उत्साह भी. मैं हमें आशीर्वाद देने के लिए आए लोगों को शुक्रिया कहता हूं. मैं महान एमजीआर […]

थेनी: तमिलनाडु के थेनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने AIADMK के साथ साथ साझा रैली में अपने विरोधियों पर जमकर हमला किया. रैली की शुरुआत में उन्होंने कहा कि यहां तापमान काफी ज्यादा है और साथ ही आपका उत्साह भी. मैं हमें आशीर्वाद देने के लिए आए लोगों को शुक्रिया कहता हूं. मैं महान एमजीआर और जयललिता जी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. भारत को इन दोनों नेताओं पर गर्व है.

विरोधियों पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि मैं आज यहां अपने काम का हिसाब देने आया हूं और साथ ही महामिलावट के भ्रष्टाचार का खुलासा करने आया हूं.आज भारत दुनिया में तेजी से अपनी जगह बनाते हुए आगे बढ़ रहा है, लेकिन कांग्रेस, डीएमके और उनके महामिलावटी दोस्त इसे स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं. इसलिए वे मुझसे नाराज है.

आगे पीएम मोदी ने कहा कि जिन्हें 1979 की बातें याद होंगी उन्हें पता होगा कि किस तरह से कांग्रेस ने डीएमके का अपमान किया. 2-जी घोटाले के बाद भी डीएमके कांग्रेस पर हमलावर थी. अपने पिछले कड़वेपन को भूला कर आज डीएमके और कांग्रेस लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं और साथ आ चुके हैं. ये सभी भ्रष्ट मोदी को हटाने के लिए साथ आ गए हैं. उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले डीएमके सुप्रीमो ने नामदार को पीएम कैंडिडेट घोषित किया, लेकिन कोई इसे मानने को तैयार नहीं हुआ था. उनके महामिलावटी दोस्त भी इसे मानने को तैयार नहीं हैं, क्योंकि वे सभी पीएम बनने की इच्छा रखते थे.

थेनी में अपने विरोधियों पर करारा हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमने पिछली सरकार में क्या देखा? पिता वित्त मंत्री बनते हैं और बेटा देश को लूटता है. वे जब भी शासन में आते हैं, हमेशा लूटते हैं. मध्य प्रदेश सरकार उनकी एटीएम मशीन बन गयी है. वे गरीबों और बच्चों के पैसे को चुनाव के लिए डायवर्ट कर रहे हैं. यह तुगलक रोड स्कैंडल बन गया है. पूरे देश को पता है कि तुगलक रोड में किसका ठिकाना है.

इस रैली में राज्य के सीएम पलनिसामी और डेप्युटी सीएम ओ पन्नीरसेल्वम भी मंच पर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें