14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PUCL ने केंद्र सरकार के खिलाफ पेश किया चार्जशीट, राजनीतिक दलों से की CMP तैयार करने की मांग

जयपुर : पीपल्स यूनियन ऑफ सिविल लिबर्टीज (पीयूसीएल) ने समान सोच वाले संगठनों के साथ मिलकर शनिवार को यहां केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ आरोप पत्र पेश किया और राजनीतिक दलों से न्यूनतम साझा कार्यक्रम तैयार करने की मांग की. सामाजिक कार्यकर्ता अरुणा राय ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि भाजपा ने दलितों, […]

जयपुर : पीपल्स यूनियन ऑफ सिविल लिबर्टीज (पीयूसीएल) ने समान सोच वाले संगठनों के साथ मिलकर शनिवार को यहां केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ आरोप पत्र पेश किया और राजनीतिक दलों से न्यूनतम साझा कार्यक्रम तैयार करने की मांग की. सामाजिक कार्यकर्ता अरुणा राय ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि भाजपा ने दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं को उनके प्रमुख मुद्दों से भटकाने का हरसंभव प्रयास किया और जब इनको भटका नहीं सके, तो युद्धोन्माद फैलाया जा रहा है.

इसे भी देखें : बुधवार को लोकसभा चुनाव का न्यूनतम साझा कार्यक्रम तय करेंगे विपक्षी दलों के नेता

इस आरोप पत्र में भाजपा पर भारतीय सेना का राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल करने का आरोप भी लगाया गया है. संगठन ने अपने आरोप पत्र में केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि 2014 से 10 राज्यों में कम से कम 75 मौत भुखमरी से हुई और मोदी सरकार द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन के लिए आधार अनिवार्य किये जान से लाखों परिवार राशन नहीं ले पाये.

इसके साथ ही, यह भी आरोप लगाया गया है कि भाजपा के शासन काल में बेरोजगारी दर सात फीसदी बढ़ी, जो 45 साल में पहली बार हुआ है. पीयूसीएल की राजस्थान अध्यक्ष कविता श्रीवास्तव ने कहा कि संगठन ने वर्तमान सरकार के प्रदर्शन का विश्लेषण करने के बाद यह आरोप पत्र तैयार किया है और अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर एक मांग पत्र तैयार किया है. संगठन ने मांग की है कि राजनीतिक दल उक्त मुद्दों को लेकर एक न्यूनतम साझा कार्यक्रम तैयार करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें