भाजपा के महासचिव बनेंगे संघ के प्रवक्ता राम माधव!

नयी दिल्लीः आरएसएस प्रवक्ता राम माधव भाजपा में शामिल हो गये हैं. उनकी भूमिका संगठन महासचिव के रुप में तय की जा सकती है. भाजपा के तमाम बड़े चेहरे अब सरकार का हिस्सा है ऐसे में पार्टी को ऐसे चेहरों की जरुरत है जो पार्टी को आगे ले सके. सूत्रों के अनुसार अन्य संघ नेता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2014 6:59 PM

नयी दिल्लीः आरएसएस प्रवक्ता राम माधव भाजपा में शामिल हो गये हैं. उनकी भूमिका संगठन महासचिव के रुप में तय की जा सकती है. भाजपा के तमाम बड़े चेहरे अब सरकार का हिस्सा है ऐसे में पार्टी को ऐसे चेहरों की जरुरत है जो पार्टी को आगे ले सके.

सूत्रों के अनुसार अन्य संघ नेता शिव प्रकाश को भी पार्टी में संघ के कार्य के लिए नियुक्त किया गया है और इन दोनों को भाजपा में प्रमुख जगह दी जाएगी. सरकार गठन के बाद गृह मंत्री बनाए गए राजनाथ सिंह की जगह जल्द ही भाजपा का नया अध्यक्ष भी नियुक्त होने वाला है.राम माधव ने इस घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए कहा कि वह भाजपा में शामिल होंगे और पार्टी में अपनी नई भूमिका की प्रतीक्षा कर रहे हैं.

भाजपा की विचारधारात्मक परामर्शदाता के रुप में माने जाने वाला संघ समय समय पर पार्टी में अपने नेताओं को भेजता है. इनमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल हैं जो संघ के पूर्णकालिक प्रचारक रहे हैं.पार्टी के नेता इस नए घटनाक्रम पर चुप्पी साधे हुए हैं लेकिन सूत्रों के अनुसार इन दोनों में से एक को भाजपा महासचिव बनाया जा सकता है.

भाजपा को शीघ्र ही नया अध्यक्ष मिलने वाला है और संभावना है कि महासचिव अमित शाह को यह पद मिल सकता है. पार्टी में भारी फेर बदल होने वाले हैं क्योंकि लोकसभा चुनाव में विजय के बाद उसके बहुत से नेता सरकार में शामिल हो गए हैं.

मौजुदा संगठन मंत्री रामलाल है इनका कार्य़काल काफी लंबा रहा. भाजपा पार्टी में बड़े फेरबदल करना चाहती है. पूर्व भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह के पार्टी अध्यक्ष का पद छोड़ने के बाद अध्यक्ष पद का स्थान भी खाली है.

कौन है राम माधव
राम माधव का जन्म 22 अप्रैल 1965 में आंध्र प्रदेश के एक जिले में हुआ था. राम माधव इंजीनयरिंग के छात्र रहे हैं इतना ही नहीं उन्होंने राजनीतिक विज्ञान से स्नातक भी किया है. उन्होंने लगभग 20 सालों तक आरएसएस द्वारा प्रकाशित की जा रही पत्रिकाओं और पुस्तकों के लिए काम किया. उसके बाद वो एक के बाद एक सीढ़ियां चढ़ते हुए आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं.

Next Article

Exit mobile version