कांग्रेस का दावा, आप का रुख व्यावहारिक नहीं, अकेले चुनाव लड़ेंगे, जानें दिल्ली में कैसे बिगड़ी बात
नयी दिल्ली : कांग्रेस ने कहा कि आप की ओर से गठबंधन के लिए मना किए जाने के बाद वह अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. हालांकि, अगर आप सिर्फ दिल्ली में तालमेल करना चाहती है तो वह आज भी तैयार है. पार्टी के दिल्ली प्रभारी पीसी चाको ने यह भी कहा कि […]
नयी दिल्ली : कांग्रेस ने कहा कि आप की ओर से गठबंधन के लिए मना किए जाने के बाद वह अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. हालांकि, अगर आप सिर्फ दिल्ली में तालमेल करना चाहती है तो वह आज भी तैयार है. पार्टी के दिल्ली प्रभारी पीसी चाको ने यह भी कहा कि जल्द ही दिल्ली की सभी सात सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जायेगी. उन्होंने कहा, हम सहमति बनाने की कोशिश कर रहे थे. हमारी नीति है कि भाजपा को हराने के लिए अलग-अलग राज्यों में गठबंधन किया जाये.
ऐसे बिगड़ी बात
पार्टी के दिल्ली प्रभारी पीसी चाको ने कहा, निगम चुनाव में कांग्रेस और आप का कुल वोट 47 प्रतिशत था. हम चाहते थे कि आप चार और कांग्रेस तीन सीटों पर लड़े. इस पर सहमति भी बन गयी थी. लेकिन आप की तरफ से यह बात आयी कि हरियाणा और कुछ अन्य राज्यों में गठबंधन के लिए बात हो. उन्होंने कहा, दिल्ली की स्थिति और दूसरे राज्यों की स्थिति अलग है.