BJP ने केंद्रीय मंत्री के बेटे को दिया टिकट, तो चौधरी बीरेंद्र सिंह ने दिया इस्तीफा

नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने लोकसभा (Lok Sabha) चुनाव (Election) के लिए उम्‍मीदवारों की 20वीं लिस्‍ट में केंद्रीय मंत्री के बेटे को टिकट दिया, तो पिता ने केंद्रीय मंत्रिमंडल और राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया. पार्टी ने रविवार को 20वीं सूची में मध्‍यप्रदेश, हरियाणा और राजस्‍थान से 6 उम्‍मीदवारों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2019 2:14 PM

नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने लोकसभा (Lok Sabha) चुनाव (Election) के लिए उम्‍मीदवारों की 20वीं लिस्‍ट में केंद्रीय मंत्री के बेटे को टिकट दिया, तो पिता ने केंद्रीय मंत्रिमंडल और राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया. पार्टी ने रविवार को 20वीं सूची में मध्‍यप्रदेश, हरियाणा और राजस्‍थान से 6 उम्‍मीदवारों के नाम की घोषणा की. वहीं, पश्चिम बंगाल में उपचुनाव के लिए एक प्रत्‍याशी का नाम स्पष्ट कर दिया गया है.

भाजपा ने हरियाणा के हिसार से बृजेंद्र सिंह को टिकट दिया है. बृजेंद्र केंद्रीय इस्पात मंत्री बीरेंद्र सिंह के बेटे हैं. बृजेंद्र सिंह आईएएस अधिकारी हैं. वे इस समय हाफेड के एमडी हैं. अपने बेटे को लोकसभा का टिकट मिलने की खबर मिलते ही चौधरी बीरेंदर सिंह इस्‍तीफा ने मंत्रिमंडल और राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया. उनका कहना है कि पार्टी ने उनके बेटे को टिकट दिया है. अभी लिस्ट आयी है. पार्टी पर परिवारवाद का आरोप न लगे, इसलिए उन्होंने अमित शाह और प्रधानमंत्री को अपना इस्तीफा भेज दिया है.

भाजपा ने रोहतक से अरविंद शर्मा को टिकट दिया है. वहीं, मध्य प्रदेश से तीन प्रत्‍याशियों के नाम की घोषणा की गयी है. खजुराहो से बीजेपी ने बिष्णु दत्त शर्मा, रतलाम से जीएस दामोर, धार से छत्तर सिंह दरबार को उतारा है. इसके अलावा राजस्‍थान के दौसा से जसकौर मीणा को टिकट दिया गया है.

मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से अब तक भाजपा 24 सीटों पर नामों की घोषणा कर चुकी है. हाई प्रोफाइल सीट भोपाल और इंदौर के लिए पार्टी अब तक कैंडिडेट फाइनल नहीं कर पायी है. सुषमा स्वराज की परंपरागत सीट विदिशा के प्रत्याशी के नाम की भी पार्टी ने अब तक घोषणा नहीं की है. अब तक जिन सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी तय नहीं हुए हैं, उनमें गुना और सागर सीट भी शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version