लोकसभा चुनाव : अमित शाह ने गांधीनगर के कलोल में किया रोडशो

कलोल : गांधीनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने इस संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कलोल विधानसभा क्षेत्र में रविवार को एक रोडशो किया. संविधान निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले बाबासाहेब आंबेडकर की 128वीं जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद शाह ने शाम में रोडशो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2019 10:43 PM

कलोल : गांधीनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने इस संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कलोल विधानसभा क्षेत्र में रविवार को एक रोडशो किया.

संविधान निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले बाबासाहेब आंबेडकर की 128वीं जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद शाह ने शाम में रोडशो किया. इस दौरान शाह गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल के साथ एक खुली जीप में सवार थे. रास्ते में पार्टी कार्यकर्ताओं और समाज के विभिन्न वर्गों और व्यापारियों के नेताओं ने उनका स्वागत किया. शोडशो के दौरान सैकड़ों स्थानीय लोग सड़क के किनारे खड़े थे और शाह पर पुष्पवर्षा कर रहे थे. आंबेडकर सर्किल, रेलवे स्टेशन, टॉवर चौक, वखरिया क्रास रोड सहित शहर के विभिन्न इलाकों से होकर रोडशो गुजरा. रोडशो शुरू होने वाले स्थान से करीब सात किलोमीटर दूर पंचवटी हनुमान मंदिर पर जाकर समाप्त हुआ.

इससे पहले दिन में शाह ने लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न प्रचार गतिविधियों में हिस्सा लिया. उन्होंने भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और उनसे पार्टी की जीत के लिए कड़ी मेहनत करने को कहा.

Next Article

Exit mobile version