महबूबा मुफ्ती ने भाजपा पर राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर डर का माहौल पैदा करने का लगाया आरोप

श्रीनगर : पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भाजपा पर सोमवार को आरोप लगाया कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर डर का माहौल पैदा करके लोकसभा चुनाव जीतने की छटपटाहट में बालाकोट जैसे एक अन्य हमले की तैयारी कर रही है. महबूबा ने एक ट्वीट में कहा, ‘ऐसा प्रतीत होता है कि हमारे जवानों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2019 2:56 PM

श्रीनगर : पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भाजपा पर सोमवार को आरोप लगाया कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर डर का माहौल पैदा करके लोकसभा चुनाव जीतने की छटपटाहट में बालाकोट जैसे एक अन्य हमले की तैयारी कर रही है. महबूबा ने एक ट्वीट में कहा, ‘ऐसा प्रतीत होता है कि हमारे जवानों की कुर्बानी का नाजायज लाभ उठाकर और मतदाताओं के ध्रुवीकरण से भाजपा को मदद नहीं मिली है, इसलिए वह चुनाव जीतने की छटपटाहट में अब राष्ट्रीय सुरक्षा ने नाम पर डर पैदा करके बालाकोट जैसे एक अन्य हमले के लिए आधार तैयार कर रही है.’

महबूबा मु्फ्ती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक रैली में पुलवामा हमले और उसके बाद भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान के भीतर किए हवाई हमले का जिक्र किए जाने को लेकर प्रतिक्रिया दे रही थीं.

प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की एक रैली में कहा था, ‘ पुलवामा में जब उन्होंने दूसरी बार गलती की तो हम उनके घर में घुसे और हवाई हमला किया. उधर वालों को भी समझ में आ गया है कि अगर तीसरी गलती की तो लेने के देने पड़ जाएंगे.’

वहीं कठुआ रैली में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिए गए भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने ट्वीट किया, ‘ कश्मीर कश्मीरी लोगों का है और यह किसी की जागीर नहीं है.’ कठुआ रैली में प्रधानमंत्री ने नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी नेतृत्व को राज्य के आगे बढ़ने के रास्ते में बाधा बताया था.

Next Article

Exit mobile version