वाघेला ने लगाया मोदी सरकार पर आरोप,कहा,प्रतिशोध में किया गया बेनीवाल का तबादला

गांधीनगर: गुजरात विधानसभा में विपक्ष के नेता और वरिष्ठ कांग्रेस नेता शंकर सिंह वाघेला ने राज्यपाल कमला बेनीवाल के तबादले को प्रतिशोध में उठाया गया कदम बताया. वाघेला के मुताबिक, यह तबादला राज्यपाल के पद का अपमान है. वाघेला ने संवाददाताओं को कहा कि उनका बहुत अपमानजनक तरीके से तबादला किया गया है. यह तबादला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2014 8:29 AM

गांधीनगर: गुजरात विधानसभा में विपक्ष के नेता और वरिष्ठ कांग्रेस नेता शंकर सिंह वाघेला ने राज्यपाल कमला बेनीवाल के तबादले को प्रतिशोध में उठाया गया कदम बताया. वाघेला के मुताबिक, यह तबादला राज्यपाल के पद का अपमान है. वाघेला ने संवाददाताओं को कहा कि उनका बहुत अपमानजनक तरीके से तबादला किया गया है. यह तबादला एक सजा है क्योंकि मिजोरम राज्य हमारे कई जिलों से छोटा है. यह भाजपा की मानसिकता को दर्शाता है.

गौरतलब हो कि रविवार को मोदी सरकार के द्वारा गुजरात की राज्यपाल कमला बेनीवाल का तबादला कर दिया गया. उन्हें बाकी कार्यकाल के लिए मिजोरम भेजा गया है. राजस्थान की राज्यपाल मार्गरेट अल्वा को गुजरात का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है. वह एक माह में सेवानिवृत्त हो रही हैं.

राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक गुजरात की राज्यपाल कमला बेनीवाल को स्थानांतरित कर मिजोरम का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. कमला बेनीवाल (87) ने 27 नवंबर 2009 को गुजरात के राज्यपाल के रुप में कार्यभार संभाला था.

* अर्जुन मोधवाडिया ने बताया राजनीतिक तबादला

गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जीपीसीसी) अध्यक्ष अर्जुन मोधवाडिया ने बताया यह एक राजनीतिक तबादला है. इससे पहले उन्हें त्यागपत्र देने के लिए कहा गया था लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया था. एक राज्यपाल को सरकार की दया पर निर्भर नहीं करना चाहिए या सरकार बदलने पर उनका तबादला नहीं किया जा सकता है.

* बेनीवाल से नहीं थे मोदी के मधुर संबन्‍ध

बेनीवाल के नरेन्द्र मोदी से उस समय बहुत मधुर संबन्ध नहीं थे जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे. 87 वर्षीय बेनीवाल का कार्यकाल इस साल नवम्बर में समाप्त होगा. वह मिजोरम में वक्कोम पुरुषोत्तमन का स्थान लेंगी. गुजरात में लोकायुक्त की नियुक्ति और कुछ विधेयकों को लेकर मोदी सरकार से उनके काफी समय तक खींचतान चलती रही.

Next Article

Exit mobile version