लालू ने बिहार में राजद की वापसी की भविष्यवाणी की
नयी दिल्ली: महाराजगंज लोकसभा उपचुनाव में अपनी पार्टी की जीत से उत्साहित राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने आज नीतीश कुमार के पतन की भविष्यवाणी की और कहा कि यह निश्चित तौर पर उनकी पार्टी की वापसी है. एनडीटीवी के साथ साक्षात्कार में उन्होंने कहा, ‘‘युवक समेत सभी वर्गों के लोग […]
नयी दिल्ली: महाराजगंज लोकसभा उपचुनाव में अपनी पार्टी की जीत से उत्साहित राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने आज नीतीश कुमार के पतन की भविष्यवाणी की और कहा कि यह निश्चित तौर पर उनकी पार्टी की वापसी है.
एनडीटीवी के साथ साक्षात्कार में उन्होंने कहा, ‘‘युवक समेत सभी वर्गों के लोग राज्य में नीतीश कुमार और भाजपा के शासन से उब चुके हैं. सभी जातियों के लोगों ने मिलकर कुमार को हराने का फैसला किया है. यह उपचुनाव एक टेस्ट केस है और हमें बहुत भारी जीत मिली है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह निश्चित रुप से हमारी वापसी है. उनका :कुमार का: पराभव शुरु हो गया है.
अब कोई उन्हें नहीं बचा सकता. जब सभी जातियां उनके खिलाफ एकजुट हो गयी हैं तो उन्हें कौन बचा सकता है. इस नतीजे का भारी असर होगा.’’ लालू यादव की यह टिप्पणी महाराजगंज लोकसभा उपचुनाव में राजद के 1.37 लाख मतों से जीतने के कुछ घंटे बाद आयी है. राजद के प्रभुनाथ सिंह ने जदयू के पी के साही को हरा दिया. राजद सांसद उमाशंकर सिंह के निधन के कारण यह उपचुनाव कराया गया.
इसी बीच राजद ने कहा कि कांग्रेस के लिए यह आत्ममंथन का समय है क्योंकि अगले चुनाव के बाद केंद्र में लालू प्रसाद के बगैर कोई भी धर्मनिरपेक्ष सरकार संभव नहीं है. पार्टी महासचिव विजय कृष्णा ने कहा, ‘‘नीतीश कुमार सरकार के लिए उल्टी गिनती शुरु हो गयी है. यह मुख्यमंत्री के अंह की पराजय है. बिहार राष्ट्रीय स्तर पर एक भूमिका निभाएगा.
लालू प्रसाद के बगैर कोई धर्मनिरपेक्ष सरकार नहीं होगी. ’’ अगले लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में कांग्रेस ने जदयू और राजद से समान दूरी बनाते हुए एकला चलो का नारा दिया है.संप्रग प्रथम सरकार का हिस्सा रहा राजद संप्रग द्वितीय को बाहर से समर्थन दे रहा है. राजद के चार सांसद हैं.