मुंबई : चालक दल की सूझबूझ के कारण उस समय एक बड़ी तबाही टल गयी जब पिछले सप्ताह उड़ान भरने के बाद चेतक हेलीकॉप्टर अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय नौसेना के चेतक हेलीकॉप्टर में पिछले सप्ताह तकनीकी खराबी आने के बाद उसे पानी में उतरना पड़ा.
हेलीकॉप्टर के पानी में उतरने से बड़ा हादसा टल गया और चालक दल को कोई नुकसान नहीं हुआ. हेलीकॉप्टर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन चालक दल सुरक्षित है. नौसेना ने बताया कि हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गयी थी, लेकिन चालक दल ने अपनी दक्षता का परिचय देते हुए उसे पानी में उतारा और हादसा टल गया.
भारतीय नौसेना ने बताया कि हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी की जांच के लिए बोर्ड ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिये जा चुके हैं. यहां चर्चा कर दें कि हेलीकॉप्टर एक भारतीय नौसैनिक युद्धपोत का हिस्सा था, जिसे अरब सागर में तैनात किया गया था.