क्या कांग्रेस नेता राधाकृष्ण भाजपा प्रत्याशी अपने बेटे का गुपचुप तरीके से समर्थन कर रहे हैं ?

मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल अपने बेटे एवं अहमदनगर लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी सुजय का गुपचुप तरीके से समर्थन कर रहे हैं. सूत्रों ने ऐसा दावा किया है. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ विखे पाटिल पर्दे के पीछे से काम कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2019 12:54 PM

मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल अपने बेटे एवं अहमदनगर लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी सुजय का गुपचुप तरीके से समर्थन कर रहे हैं. सूत्रों ने ऐसा दावा किया है.

उन्होंने कहा कि वरिष्ठ विखे पाटिल पर्दे के पीछे से काम कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता अहमदनगर जिले के राहुरी, पारनेर एवं अन्य इलाकों में अपने पिता दिवंगत बालासाहेब विखे पाटिल के समर्थकों के साथ संपर्क में हैं और उनसे सुजय का समर्थन करने के लिए आग्रह कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, “वह एक पिता के तौर पर सुजय का समर्थन कर रहे हैं.”

राकांपा प्रमुख शरद पवार ने अहमदनगर सीट की लड़ाई को प्रतिष्ठा का सवाल बना दिया है. पवार विखे पाटिलों के पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी रहे हैं. पवार ने सुजय के लिए यह सीट छोड़ने से इनकार कर दिया था. कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे को लेकर हुए समझौते के तहत यह सीट कांग्रेस के पास है. इस निर्वाचन क्षेत्र में राजनीतिक खेमे सुजय के पक्ष एवं सुजय के विरोधी के तौर पर बंटे हुए हैं.

सूत्रों के मुताबिक, सुजय के करीबी माने जाने वाले कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता तो उन्हें एक राजनीतिक रणनीतिकार मानते हैं जिन्होंने 2014 में विधानसभा चुनावों में पिता की जीत सुनिश्चित करने के लिए काम किया था. सुजय ने 2017 में हुए जिला परिषद चुनावों में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभायी थी.

Next Article

Exit mobile version