दिग्विजय के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरेंगी साध्वी प्रज्ञा? भाजपा में शामिल होकर कहा- मैं चुनाव जीतूंगी

भोपाल : क्या भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश की भोपाल सीट से मालेगांव बम धमाकों की आरोप साध्वी प्रज्ञा को उतारने का प्लान बना रही है ? इस खबर को हवा तब मिली जब बुधवार को साध्वी प्रज्ञा ने भाजपा के भोपाल कार्यालय पहुंचकर शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद साध्वी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2019 1:14 PM

भोपाल : क्या भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश की भोपाल सीट से मालेगांव बम धमाकों की आरोप साध्वी प्रज्ञा को उतारने का प्लान बना रही है ? इस खबर को हवा तब मिली जब बुधवार को साध्वी प्रज्ञा ने भाजपा के भोपाल कार्यालय पहुंचकर शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि मैंने औपचारिक रूप से भाजपा जॉइन कर ली है. मैं चुनाव भी लड़ूंगी और जीतूंगी भी.

आपको बता दें भोपाल सीट से कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. उधर, प्रदेश की शेष बची सीटों पर भाजपा बुधवार को प्रत्याशी का ऐलान कर सकती है. भाजपा भोपाल, इंदौर, विदिशा, सागर और गुना सीटों पर अभी भी प्रत्याशियों की घोषणा नहीं कर पायी है.

इसी बीच शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बुधवार शाम तक प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version