दिग्विजय के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरेंगी साध्वी प्रज्ञा? भाजपा में शामिल होकर कहा- मैं चुनाव जीतूंगी
भोपाल : क्या भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश की भोपाल सीट से मालेगांव बम धमाकों की आरोप साध्वी प्रज्ञा को उतारने का प्लान बना रही है ? इस खबर को हवा तब मिली जब बुधवार को साध्वी प्रज्ञा ने भाजपा के भोपाल कार्यालय पहुंचकर शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद साध्वी […]
भोपाल : क्या भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश की भोपाल सीट से मालेगांव बम धमाकों की आरोप साध्वी प्रज्ञा को उतारने का प्लान बना रही है ? इस खबर को हवा तब मिली जब बुधवार को साध्वी प्रज्ञा ने भाजपा के भोपाल कार्यालय पहुंचकर शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि मैंने औपचारिक रूप से भाजपा जॉइन कर ली है. मैं चुनाव भी लड़ूंगी और जीतूंगी भी.
Sadhvi Pragya Singh Thakur in Bhopal: I have formally joined BJP, I will contest elections and will win also. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/siAsXSMm1U
— ANI (@ANI) April 17, 2019
आपको बता दें भोपाल सीट से कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. उधर, प्रदेश की शेष बची सीटों पर भाजपा बुधवार को प्रत्याशी का ऐलान कर सकती है. भाजपा भोपाल, इंदौर, विदिशा, सागर और गुना सीटों पर अभी भी प्रत्याशियों की घोषणा नहीं कर पायी है.
इसी बीच शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बुधवार शाम तक प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया जाएगा.