9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओड़िशा में अमित शाह की रैली, कहा – सत्ता में आने पर 90 दिन में चिटफंड के दोषियों को जेल भेजेंगे

ढेकनाल (ओड़िशा) : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को कहा कि ओड़िशा में सत्ता में आने पर उनकी पार्टी 90 दिन के अंदर चिट फंड घोटाले में संलिप्त लोगों को जेल भेज देगी. शाह ने यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि बीजद के अनेक नेता और अधिकारी करोड़ों रुपये […]

ढेकनाल (ओड़िशा) : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को कहा कि ओड़िशा में सत्ता में आने पर उनकी पार्टी 90 दिन के अंदर चिट फंड घोटाले में संलिप्त लोगों को जेल भेज देगी.

शाह ने यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि बीजद के अनेक नेता और अधिकारी करोड़ों रुपये के चिट फंड घोटाले में संलिप्त हैं और हजारों गरीब निवेशकों के पैसे डूबे हैं. उन्होंने कहा, एक बार भाजपा ओड़िशा में सत्ता में आती है तो सरकार बनाने के 90 दिन के अंदर चिट फंड घोटाले में संलिप्त सभी लोगों को जेल भेज दिया जायेगा. शाह ने कहा कि एमबी शाह आयोग ने पाया कि खनिज से मालामाल इस प्रदेश में खदान औने-पौने दामों पर आवंटित कर दिया गया और इसमें एक बड़ा घोटाला है.

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि सत्ता में आने पर उनकी पार्टी खदान घोटाले में शामिल लोगों को भी जेल भेजेगी. शाह ने आरोप लगाया, बीजद शासन के दौरान ओड़िशा में ‘बाबू राज’ है. सत्ता में आने पर भाजपा सरकार त्वरित कदम उठायेगी और इसका खात्मा करेगी और सुनिश्चित करेगी कि लोकतंत्र अपने वास्तविक रूप में चले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें