12 राज्यों की 95 सीटों पर गुरुवार को मतदान, बिहार की पांच और उप्र की आठ सीटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव के दूसरे दौर में बृहस्पतिवार (18 अप्रैल) को होने वाले मतदान के लिए चुनाव आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस चरण में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और द्रमुक नेता डी राजा सहित अन्य प्रमुख नेता चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं. दूसरे चरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2019 10:12 PM

नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव के दूसरे दौर में बृहस्पतिवार (18 अप्रैल) को होने वाले मतदान के लिए चुनाव आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस चरण में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और द्रमुक नेता डी राजा सहित अन्य प्रमुख नेता चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं.

दूसरे चरण के मतदान के लिए 19 मार्च को जारी की गयी अधिसूचना के अनुसार, 13 राज्यों की 97 सीटों पर मतदान होना था, लेकिन हाल ही में आयोग द्वारा त्रिपुरा की पूर्वी त्रिपुरा और तमिलनाडु की वेल्लोर सीट पर मतदान स्थगित किये जाने के कारण बृहस्पतिवार को 12 राज्यों की 95 सीटों पर मतदान होगा. लोकसभा की 543 सीटों के लिए सात चरणों में चुनाव होना है. पहले चरण में 11 अप्रैल को हुए चुनाव में 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान हो चुका है. मतगणना 23 मई को होगी. दूसरे चरण में तमिलनाडु की सभी 39 में से 38 लोकसभा सीटों के साथ राज्य की 18 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी होगा. इसके अलावा बिहार की 40 में से पांच, जम्मू कश्मीर की छह में से दो, उत्तर प्रदेश की 80 में से आठ, कर्नाटक की 28 में से 14, महाराष्ट्र की 48 में से 10 और पश्चिम बंगाल की 42 में से तीन सीटों के लिए चुनाव होगा. इस चरण में असम और ओड़िशा की पांच-पांच सीटों पर भी मतदान होगा.

इस दौर में उत्तर प्रदेश की जिन आठ सीटों पर चुनाव होना है उनमें आगरा, मथुरा, नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस और फतेहपुर सीकरी शामिल है. वहीं, बिहार की किशनगंज, कटिहार, पूर्णियां, भागलपुर और बांका लोकसभा सीट के लिए भी दूसरे चरण में मतदात होगा. जम्मू कश्मीर की श्रीनगर और ऊधमपुर सीट के अलावा पश्चिम बंगाल की जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और रायगंज सीटें भी दूसरे चरण के मतदान में शामिल हैं. इन सभी सीटों पर सुबह सात बजे से शाम पांच से आठ बजे तक मतदान होगा, जबकि छत्तीसगढ़ की नक्सल प्रभावित कुछ सीटों पर सुबह सात बजे से दिन में तीन बजे तक और ओड़िशा की कुछ सीटों पर सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा. इसके अलावा जम्मू कश्मीर की दो सीटों सहित उत्तर प्रदेश एवं बिहार सहित अन्य राज्यों की सभी सीटों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान चलेगा. सिर्फ तमिलनाडु की मदुरै सीट पर सुबह सात बजे से रात आठ बजे तक मतदान होगा.

दूसरे चरण में चुनाव वाली 95 सीटों पर 15.8 करोड़ मतदाता कुल 1635 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. दूसरे चरण के चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा, द्रमुक नेता दयानिधि मारन, ए राजा, कनिमोई, महाराष्ट्र के पूर्ण मुख्यमंत्री अशोक चह्वाण, उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजबब्बर, भाजपा की हेमामालिनी, नेशनल कांफ्रेस के फारूख अब्दुल्ला और बसपा के दानिश अली शामिल हैं. उम्मीदवारों की सूची में कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश सीएस कर्णन भी शामिल हैं. वह चेन्नई लोकसभा क्षेत्र से एंटी करप्शन डायनमिक पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में हैं. आयोग ने मतदान के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये हैं. जम्मू कश्मीर में केंद्रीय सुरक्षा बल की 80 कंपनियां तैनात की गयी हैं. वहीं, पश्चिम बंगाल की तीन सीटों पर कुछ इलाकों में सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्रों को देखते हुए सुरक्षा बलों की 194 कंपनियां तैनात की गयी है.

Next Article

Exit mobile version