लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण के मतदान से जुड़ी दिलचस्प जानकारियां

नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान गुरुवार सुबह शुरू हो गया. चुनाव आयोग के हवाले से इसकी कुछ मुख्य बातें इस प्रकार हैं : -11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी की 95 सीटों पर मतदान हो रहा है. -करीब 15.80 करोड़ मतदाता 1,629 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2019 10:56 AM

नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान गुरुवार सुबह शुरू हो गया. चुनाव आयोग के हवाले से इसकी कुछ मुख्य बातें इस प्रकार हैं :

-11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी की 95 सीटों पर मतदान हो रहा है.

-करीब 15.80 करोड़ मतदाता 1,629 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.

-दूसरे चरण के मतदान के लिए 1.81 लाख मतदान केंद्र स्थापित किये गये हैं.

-तमिलनाडु में एक सीट के अलावा सभी सीटों पर मतदान जारी है, जिसके लिए कुल 67,664 मतदान केंद्र स्थापित किये गये हैं. दूसरे चरण के मतदान में सबसे अधिक मतदान केंद्र यहीं हैं.

-सबसे कम 970 मतदान केंद्र पुडुचेरी में बनाये गये हैं.

-चुनाव आयोग ने मतदाताओं को लुभाने के लिए अवैध नकदी के आरोपों के चलते वेल्लोर संसदीय क्षेत्र में पहले ही चुनाव रद्द कर दिया है. पुन: चुनाव के लिए किसी तारीख का एलान अभी नहीं किया गया है.

-कानून एवं व्यवस्था संबंधी मामलों के डर से, त्रिपुरा (पूर्व) में चुनाव 23 अप्रैल के लिए स्थगित कर दिया गया है.

-दूसरे चरण में 8,02,60,815 पुरुष, 7,76,62,567 महिलाएं और 11,136 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं.

Next Article

Exit mobile version