14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुजरात में बोले राहुल – ‘न्याय” अर्थव्यवस्था में नयी जान डालेगा, रोजगार का सृजन होगा

बाजीपुरा (गुजरात) : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी की ‘न्यूनतम आय योजना’ (न्याय) अर्थव्यवस्था में नयी जान डालने में मदद करेगी और देश में रोजगार के अवसर पैदा करेगी, जो नोटबंदी और जीएसटी की मार झेल रही है. राहुल ने यहां एक चुनाव रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री […]

बाजीपुरा (गुजरात) : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी की ‘न्यूनतम आय योजना’ (न्याय) अर्थव्यवस्था में नयी जान डालने में मदद करेगी और देश में रोजगार के अवसर पैदा करेगी, जो नोटबंदी और जीएसटी की मार झेल रही है.

राहुल ने यहां एक चुनाव रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए ‘चौकीदार चोर है’ तंज कसा. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी ने राफेल लड़ाकू विमान सौदे में कारोबारी अनिल अंबानी को 30,000 करोड़ रुपये दिये. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, हमने न्यूनतम आय योजना के तहत गरीबों को 72,000 रुपये देने का वादा किया, जो देश में गरीबों की आर्थिक हालत को बदल कर रख देगा. उन्होंने कहा कि ‘न्याय’ लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस घोषणापत्र की एक मुख्य विशेषता है और यह योजना पार्टी में विचार-विमर्श के बाद तैयार की गयी. उन्होंने कहा कि मोदी ने 2014 में लोगों को 15 लाख रुपये देने का झूठा वादा किया था, लेकिन कांग्रेस 3.60 लाख रुपये (पांच साल में कुल अनुमानित रकम) जरूर देगी.

कांग्रेस अध्यक्ष ने 2016 के नोटबंदी के कदम का मजाक उड़ाते हुए कहा, एक दिन, नरेंद्र मोदी ने यह घोषणा की कि 1000 और 500 के (पुराने) नोट चलन से बाहर कर दिये गये हैं क्योंकि वे मुझे ज्यादा कालाधन बनाने में मदद नहीं कर रहे हैं. इसलिए मैं 2000 रुपये के नोट लाऊंगा क्योंकि उसके जरिये हम और अधिक कालाधन जमा कर सकेंगे. राहुल ने जीएसटी लागू करने को लेकर मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि उसने ‘गब्बर सिंह टैक्स’ (जीएसटी) पेश किया. ये दोनों (नोटबंदी और जीएसटी) कदम देश के लिए जोरदार झटका थे. उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद नकदी की तंगी के चलते आम आदमी ने सामान खरीदना बंद कर दिया, जिसके चलते वस्तुओं का उत्पादन करने वाली भारतीय कंपनियां बंद हो गयीं. इसके चलते अभी देश में बेरोजगारी की दर 45 साल के अपने उच्चतम स्तर पर है.

उन्होंने कहा, हालांकि, हमारी न्याय (योजना) अर्थव्यवस्था में नयी जान डालेगी और रोजगार के अधिक अवसर पैदा करेगी. न्याय के तहत लोगों के पास जाने वाला पैसा गरीबों को वस्तुएं खरीदने में मदद करेगा, जिससे कंपनियां फिर से चालू हो जायेंगी और लोगों को नौकरियां मिलेंगी. राहुल ने कहा कि मोदी सरकार सिर्फ कुछ धनी उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा, क्या आम आदमी को चौकीदार की जरूरत है? चौकीदार की जरूरत किसानों के घर के आगे नहीं होती है. यह अनिल अंबानी का चौकीदार है. उन्होंने फ्रांस के साथ हुए राफेल सौदे में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि चौकीदार ने अंबानी को 30,000 करोड़ रुपये दिये. चौकीदार चोर है. हालांकि, अनिल अंबानी, राहुल के आरोपों को खारिज करते रहे हैं.

राहुल ने यह भी आरोप लगाया कि नयी फसल बीमा योजना के तहत सरकार ने जिलों और राज्यों को कुछ धनी उद्योगपतियों को दे दिया है. मोदी ने समूचा कश्मीर अनिल अंबानी को दे दिया. उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस पार्टी केंद्र में सत्ता में आयी तो कर्ज नहीं चुका पाने पर कोई किसान जेल नहीं जायेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने पर कर्नाटक, मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में किसानों के कर्ज माफ किये. कांग्रेस अध्यक्ष ने यहां बारदोली जिले में एक चुनाव सभा को संबोधित करते हुए यह कहा. यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार तुषार चौधरी हैं. गौरतलब है कि गुजरात में सभी 26 सीटों पर एक ही चरण में 23 अप्रैल को मतदान होना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें