नयी दिल्ली:दो सौ से अधिक भारतीयों का समूह संघर्ष प्रभावित इराक से बुधवार को यहां लौट रहा है. इस समूह के साथ, इराक से भारत लौटनेवालों की कुल संख्या 2300 पहुंच जायेगी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार, 200 से अधिक भारतीयों का समूह नजफ से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेगा.
आनेवालों में करबला में एक इराकी कंपनी में कार्यरत 200 भारतीय श्रमिक शामिल हैं जिनके बारे में पहले कयास लगाये गये थे कि उनका अपहरण हो गया है. प्रवक्ता ने कहा कि यह श्रम विवाद का मामला है. श्रमिकों ने कंपनी परिसर में नहीं रुकने का फैसला किया, जिसके बाद दूतावास अधिकारियों ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए नजफ तक उनकी यात्र की व्यवस्था की.