अब साध्वी प्रज्ञा ने कहा- बाबरी मस्जिद तोड़ने में की मदद, छत्तीसगढ़ के सीएम ने आदतन अपराधी बताया
भोपाल : भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने फिर एक बार विवादित बयान दे दिया है जो मीडिया की सुर्खियों में आ चुका है. साध्वी ने अब कहा है कि वह न सिर्फ बाबरी मस्जिद के ऊपर चढ़ी थीं बल्कि उसे गिराने में भी उनका हाथ था. अब वहां राम […]
भोपाल : भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने फिर एक बार विवादित बयान दे दिया है जो मीडिया की सुर्खियों में आ चुका है. साध्वी ने अब कहा है कि वह न सिर्फ बाबरी मस्जिद के ऊपर चढ़ी थीं बल्कि उसे गिराने में भी उनका हाथ था. अब वहां राम मंदिर बनाएंगे.
उनके इस बयान के बाद चुनाव आयोग तुरंत ऐक्शन में आया और साध्वी प्रज्ञा को चुनाव संहिता का उल्लंघन करने के लिए नोटिस थमा दिया. यही नहीं, मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने चेतावनी देते हुए सभी राजनीतिक दलों को एक सलाह दी है और कहा है कि बार-बार चुनाव और आचार संहिता के उपयोग और उपयोग के मॉडल कोड का उल्लंघन व अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने की वजह से कड़ी कार्रवाई की जा सकती है.
यदि आपको याद हो तो पिछले दिनों ही 26/11 मुंबई हमले के जिक्र के दौरान मुंबई के तत्कालीन एटीएस चीफ हेमंत करकरे पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया था कि उन्होंने करकरे से कहा था कि तुम्हारा सर्वनाश होगा. उनके इस बयान को लेकर बहुत विवाद हुआ. खबरों के अनुसार मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रज्ञा ठाकुर को बुलाकर बेवजह बयानबाजी रोकने को कहा है.
इधर, छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल का भोपाल से भाजपा प्रत्याशी प्रज्ञा सिंह ठाकुर पर हमला करते हुए कहा है कि प्रज्ञा सिंह का व्यवहार आदतन अपराधी जैसा रहा है. 19 साल पहले यहां चाकूबाजी की थी, थोड़ी-थोड़ी बातों पर झगड़ा करती थी. झगड़ालू प्रवृत्ति की शुरू से ही थी.