सतीश उपाध्याय को सौंपी गई दिल्ली प्रदेश भाजपा की कमान
नयी दिल्ली:सतीश उपाध्याय को दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई है. पार्टी सूत्रों ने बताया कि इस बात का नि र्णय पहले ही हो चुका था आज मात्र इसकी औपचारिक घोषणा की गई है. बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने लगभग एक माह पहले सतीश उपाध्याय के […]
नयी दिल्ली:सतीश उपाध्याय को दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई है. पार्टी सूत्रों ने बताया कि इस बात का नि र्णय पहले ही हो चुका था आज मात्र इसकी औपचारिक घोषणा की गई है. बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने लगभग एक माह पहले सतीश उपाध्याय के नाम पर मुहर लगा दी थी.
उल्लेखनीय है कि प्रदेश अध्यक्ष डॉ. हर्षवर्धन के केंद्र में स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद से ही दिल्ली की कमान किसी और को सौंपे जाने की चर्चा तेज हो गई थी. मंत्री बनने के बाद डॉ. हर्षवर्धन की व्यस्तता बढ़ गई है, जिस कारण वह प्रदेश में समय नहीं दे पा रहे थे. इससे दिल्ली में संगठन का काम प्रभावित हो रहा था.