विस्‍तारा ने रिटायर्ड मेजर जनरल की तस्वीर की डिलीट, लोगों ने ऐसे निकाला गुस्‍सा

नयी दिल्ली : घरेलू विमानन कंपनी विस्तारा उस समय अजीब स्थिति में फंस गई जब अपने स्टाफ के साथ एक सेवानिवृत्त मेजर जनरल की तस्वीर ट्वीट करने को लेकर एक पक्ष ने उसकी आलोचना की लेकिन जब उसने तस्वीर डिलीट कर दी तो दूसरे पक्ष ने उसे सोशल मीडिया पर घेर लिया. विस्तारा ने अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2019 12:01 PM

नयी दिल्ली : घरेलू विमानन कंपनी विस्तारा उस समय अजीब स्थिति में फंस गई जब अपने स्टाफ के साथ एक सेवानिवृत्त मेजर जनरल की तस्वीर ट्वीट करने को लेकर एक पक्ष ने उसकी आलोचना की लेकिन जब उसने तस्वीर डिलीट कर दी तो दूसरे पक्ष ने उसे सोशल मीडिया पर घेर लिया. विस्तारा ने अपने ट्विटर हैंडल पर रविवार को कहा, ‘हम नहीं चाहते कि हमारा मंच किसी का भी अपमान करे या किसी का दिल दुखाए. पोस्ट हटाने का हमारा मकसद इस प्रकार की टिप्पणियों को डिलीट करना था.’

दरअसल विमानन कंपनी ने विस्तारा के चालक दल की दो सदस्यों के साथ सेवानिवृत्त मेजर जनरल जी डी बख्शी की एक तस्वीर ट्वीट की थी और लिखा था कि विस्तारा से उनका उड़ान भरना उसके लिए सम्मान की बात है.

इस ट्वीट के बाद कई लोगों ने सेवानिवृत्त मेजर जनरल बख्शी द्वारा दिए गए कथित विवादास्पद बयानों का जिक्र करते हुए विस्तारा की आलोचना की थी. विमानन कंपनी ने ट्वीट किया था, ‘‘करगिल युद्ध के नायक मेजर जनरल जी डी बख्शी(सेवानिवृत्त) का आज हमारे विमान से उड़ान भरना हमारे लिए सम्मान की बात है. देश की सेवा के लिए आपका धन्यवाद.’

इस ट्वीट को लेकर हुई आलोचनाओं के बाद विस्तारा ने इसे डिलीट कर दिया था और यह कहते हुए एक बयान जारी किया था कि वह नहीं चाहती कि उसके मंच से किसी का अनादर हो. हालांकि इसके बाद कई ट्विटर यूजर्स ने इस ट्वीट को डिलीट करने को लेकर विस्तारा की आलोचना की. दोनों पक्षों की ओर से आलोचना होने के बाद रविवार देर शाम ट्विटर पर हैशटैग बॉयकॉटविस्तारा ट्रेंड करने लगा.

Next Article

Exit mobile version