VIDEO: वोट देने के बाद बोले पीएम मोदी- आतंक के शस्त्र IED से ताकतवर है लोकतंत्र का हथियार वोटर ID

गांधीनगर : अहमदाबाद के रानिप में निशान सैकेंडरी स्कूल में मंगलवार को पीएम मोदी ने वोट डाला. मतदान डालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाहर आकर मतदान वाली उंगली दिखायी और पैदल ही लोगों से मिलने पहुंच गये. VIDEO वोट देने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि वोट देकर लोकतंत्र के पर्व में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2019 8:51 AM

गांधीनगर : अहमदाबाद के रानिप में निशान सैकेंडरी स्कूल में मंगलवार को पीएम मोदी ने वोट डाला. मतदान डालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाहर आकर मतदान वाली उंगली दिखायी और पैदल ही लोगों से मिलने पहुंच गये.

VIDEO

वोट देने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि वोट देकर लोकतंत्र के पर्व में शामिल हुआ. ज्यादा से ज्यादा संख्‍या में आप भी मतदान करें. जैसे कुंभ में स्नान कर आनंद आता है उसी तरह का आनंद इस महापर्व में वोट डालकर आया. प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि पहली बार जो वोट दे रहे हैं ये सदी उनकी ही सदी है, इसलिए नये मतदाताओं को वह विशेष आग्रह करेंगे कि वे सभी 100 फीसदी मतदान करें. उन्होंने कहा कि एक तरफ आतंकवाद का शस्त्र IED होता है तो लोकतंत्र की ताकत वोटर ID होता है. इससे पहले मतदान डालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाहर आकर मतदान वाली उंगली दिखायी और पैदल ही लोगों से मिलने पहुंच गये.

यहां वोट डालने से पहले प्रधानमंत्री ने अमित शाह के परिवार से मुलाकात की, इस दौरान उन्होंने जय शाह की बेटी को गोद में उठाया और पुचकारा. इससे पहले मतदान केंद्र पहुंचने के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाड़ी बदली. पीएम मोदी गांधीनगर में मां से मुलाकात के लिए कार से गये थे. उसके बाद वह अहमदाबाद में वोटिंग के लिए खुली जीप से पहुंचे. पीएम मोदी आगे वाली सीट पर बैठे नजर आए. उनके साथ भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह भी थे. इस दौरान पीएम मोदी सड़क किनारे खड़े लोगों का अभिनंदन स्वीकार करते हुए आगे बढ़े और वहां मौजूद लोग मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे.

Next Article

Exit mobile version