…..जब एक वोटर के लिए बना अलग से पोलिंग बूथ
नयी दिल्ली : गुजरात में सिर्फ एक मतदाता के लिए एक पोलिंग बूथ बनाया गया है. जूनागढ़ के गिर फॉरेस्ट में भारतदास बापू के लिए अलग पोलिंग बूथ बनाया गया. भारतदास यहां मतदान करने पहुंच और बोले, सरकार ने एक वोट के लिए यह पोलिंग बूथ बनाया है. मैंने वोट कर दिया है और अब […]
नयी दिल्ली : गुजरात में सिर्फ एक मतदाता के लिए एक पोलिंग बूथ बनाया गया है. जूनागढ़ के गिर फॉरेस्ट में भारतदास बापू के लिए अलग पोलिंग बूथ बनाया गया. भारतदास यहां मतदान करने पहुंच और बोले, सरकार ने एक वोट के लिए यह पोलिंग बूथ बनाया है. मैंने वोट कर दिया है और अब यहां 100 प्रतिशत मतदान पूरा हुआ. मैं सबसे निवेदन करता हूं कि वोट जरूर करें. बता दें कि भारतदास बापू यहां के एक प्राचीन मंदिर के पुजारी हैं.