प्रियंका गांधी ने कसा तंज- मोदी ‘चौकीदार” हैं, या दिल्ली के ‘शहंशाह”
नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुंदेलखंड क्षेत्र में सूखे के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए बांदा की सड़कों पर पेयजल छिड़के जाने पर मंगलवार को उनसे पूछा कि ‘वह चौकीदार हैं, या दिल्ली के शहंशाह.’ प्रधानमंत्री मोदी एक चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए इस सप्ताह उत्तर […]
नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुंदेलखंड क्षेत्र में सूखे के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए बांदा की सड़कों पर पेयजल छिड़के जाने पर मंगलवार को उनसे पूछा कि ‘वह चौकीदार हैं, या दिल्ली के शहंशाह.’
जब पूरा बुंदलेखंड, वहाँ के नर नारी, स्कूलों के बच्चे, फसलें और पशु-पक्षी भयंकर सूखे का आतंक झेल रहे हैं हमारे प्रधान प्रचारमंत्री के स्वागत में पीने का पानी टैंकरों से बाँदा की सड़कों पर उड़ेला जा रहा है। यह चौकीदार हैं या दिल्ली से पधारे कोई शहंशाह? pic.twitter.com/LV4IYuwn2g
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 23, 2019
प्रधानमंत्री मोदी एक चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए इस सप्ताह उत्तर प्रदेश के बांदा जाएंगे.
प्रियंका ने एक टैंकर से सड़क पर पानी छिड़के जाने के वीडियो के साथ ट्वीट किया, ‘‘जब पूरा बुंदेलखंड पुरुष, महिलाएं, बच्चे और हर प्राणी गंभीर सूखे का सामना कर रहा है, तो हमारे प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए टैंकरों से सड़कों पर पेयजल छिड़का जा रहा है. वह चौकीदार हैं या दिल्ली से आ रहे शहंशाह.”
बांदा में छह मई को पांचवें चरण में मतदान होगा.